Semifinal IND vs ENG

IND vs ENG: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का पहला सेमीफाइनल मैच अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) और साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) के बीच खेला गया, जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवर में मात्र 56 रनों पर आलआउट हो गई. इसके बाद साउथ अफ्रीका (AFG vs SA0 की टीम ने ये मैच 8.5 ओवर में ही अपने नाम कर लिया. साउथ अफ्रीका की टीम ने अब फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

वहीं अब दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीम से होना है. भारत (Team India) और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच होने वाला ये सेमीफाइनल मुकाबला आज भारतीय समयानुसार रात 8 बजे गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं आप इस मैच को भारत में बैठे घर पर फ्री कैसे लाइव देख सकते हैं.

कब और कहां खेला जायेगा भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) मैच

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल आज भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला जायेगा. मैच गुरुवार, 27 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे (IST) से शुरू होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच ये सेमीफाइनल मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत में कैसे फ्री देख सकते हैं भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) का सेमीफाइनल मैच लाइव

टी20 विश्व कप 2024 के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. ऐसे में आप इस टी20 विश्व कप को स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर देख सकते हैं.

अगर आप भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच को मोबाइल पर लाइव देखना चाहते हैं, तो इसे आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं. वहीं दूरदर्शन पर ये मैच फ्री में लाइव देख सकते हैं.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत-इंग्लैंड की टीम

भारत:रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टली, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड.

ALSO READ: इंग्लैंड से दोगुना लगान वसूलने के मूड में हैं कप्तान रोहित शर्मा, सेमीफाइनल से पहले जमकर दहाड़े भारतीय कप्तान