भारतीय टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जब मैदान पर उतरते हैं, तो वो फ़ॉर्मेट पर ध्यान नही देते हैं. ऋषभ पंत ये नही देखते हैं कि वो टी20 खेल रहे हैं या टेस्ट वो हर फ़ॉर्मेट में विस्फोटक अंदाज में ही बल्लेबाजी करते हैं. ऋषभ पंत जब मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं, तो जो भी गेंदबाज उनके सामने गेंदबाजी कर रहा होता है, तो दहशत में नजर आता है.
आज हम जिस मैच की बात कर रहे हैं, उसमे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की जिसके बाद 3 गेंदबाजों का करियर हमेशा के लिए खत्म ही हो गया. इस मैच के बाद ही ऋषभ पंत को टीम इंडिया में भी मौका मिला.
Rishabh Pant ने जब खेली 308 रनों की तूफानी पारी
आज हम जिस मैच की बात कर रहे हैं, ये वो मैच है जिससे ऋषभ पंत को चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया में डेब्यू का टिकट दिया. ये मैच साल 2016-2017 रणजी ट्रॉफी का है, जो दिल्ली और महाराष्ट्र के बीच खेला गया था. इस मैच में ऋषभ पंत ने 326 गेंद में 308 रन ठोक डाले. इस दौरान ऋषभ पंत के बल्ले से 42 चौके और 9 छक्कों निकले.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इस पारी की बदौलत दिल्ली की लाज भी बची, क्योंकि इस मैच की पहली पारी में महाराष्ट्र ने 635 रन बनाए थे, लेकिन ऋषभ पंत की इस पारी की बदौलत ये मैच ड्रा पर खत्म हुआ. इस मैच में ऋषभ पंत ने महाराष्ट्र के 3 गेंदबाजों का करियर पूरी तरह से खत्म ही कर दिया.
महाराष्ट्र की तरफ से मोहसिन सैय्यद (27 ओवर 121 रन), सत्यजीत (33 ओवर 129 रन) और चिराग खुराना (38 ओवर 143 रन) ने खूब रन लुटाए.
ऑस्ट्रेलिया में नजर आयेंगे Rishabh Pant
भारतीय क्रिकेट टीम अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है, इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेले, जिसमे भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ऋषभ पंत के प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया. एक तरफ जहां भारतीय टीम के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आ रहे थे, तो वहीं ऋषभ पंत के सामने कीवी टीम के गेंदबाज डरे हुए नजर आ रहे थे.
ऋषभ पंत अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. ऋषभ पंत का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. ऋषभ पंत ने पिछले बार ऑस्ट्रेलिया में अकेले दम पर भारत को गाबा में जीत दिलाई थी.