Jasprit Bumrah on T20 Retirement

Jasprit Bumrah: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीतने के बाद भारत के 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने एक साथ संन्यास का ऐलान किया. इन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) शामिल हैं. इन सभी खिलाड़ियों ने भारत के 17 सालों बाद टी20 विश्व कप विजेता बनने के साथ ही संन्यास लिया.

जब टीम इंडिया (Team India) वापस लौटी तो भारत के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से उनके टी20 क्रिकेट से संन्यास को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने जो कहा वो आइये जानते हैं.

Jasprit Bumrah ने अपने टी20 क्रिकेट से संन्यास पर कही ये बात

भारत लौटने के बाद टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक विक्ट्री परेड निकाली, इस दौरान पूरी मुंबई थम सी गई थी. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी वानखेड़े पहुंचे और उन्होंने फैंस के साथ जश्न मनाया. इस दौरान जब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से उनके टी20 क्रिकेट से संन्यास को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि

“ये अभी बहुत दूर है. मैंने अभी शुरुआत की है. उम्मीद है कि यह अभी बहुत दूर है. यह मैदान सही में बहुत खास है. मैं तब बच्चा था तो यहां आया था और आज मैंने जो देखा, ऐसा पहले कभी नहीं देखा. भारत के टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद हर खिलाड़ी के चेहरे पर खुशी के आंसू छलक पड़े थे.”

जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान आगे कहा कि

“मैं अपने बेटे को देखकर भावुक हो गया. मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं थे. बेटे को देखकर भावनाएं सामने आती हैं, मैंने रोना शुरू कर दिया और दो, तीन बार रोया.”

भारत की तरह से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे Jasprit Bumrah

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में पहले मैच से लेकर फाइनल तक जसप्रीत बुमराह ने सबसे बड़े मैच विनर की भूमिका निभाई. जसप्रीत बुमराह ने 8 मैचों में कुल 15 विकेट अपने नाम किए थे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के हाथो से जब भी मैच फिसल रहा था उन्होंने जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई और भारतीय गेंदबाज ने उन्हें कभी निराश नहीं किया.

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 17 विकेट अर्शदीप सिंह ने लिया था, लेकिन जसप्रीत बुमराह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. भारत को मैच विनर बनाने में अहम भूमिका निभाने की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी दिया गया.

ALSO READ: ICC Champions Trophy 2025 में कुछ ऐसा है भारतीय टीम का शेड्यूल, इन 3 टीमों से होगा टीम इंडिया का सामना