Posted inक्रिकेट, न्यूज

IPL में चीयरलीडर थी इस दिग्गज खिलाड़ी की बहन, भाई के आउट होने पर जमकर लगाए थे ठुमके, देख रह गया था हैरान

IPL Cheerleader RCB
IPL में चीयरलीडर थी इस दिग्गज खिलाड़ी की बहन, भारत के आउट होने पर जमकर लगाए थे ठुमके, देख रह गया था हैरान

आईपीएल 2026 (IPL 2026) शुरू होने में अब बस 5 महीने का समय शेष बचा है, इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों को अपने रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपने की अंतिम डेट 15 नवंबर रखी गई है. बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2026 के लिए 15 दिसंबर का डेट मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) के लिए रखा है. आईपीएल में हर बार कुछ न कुछ मजेदार होता है. हर आईपीएल के अपने किस्से हैं.

आईपीएल के आज एक किस्से के बारे में हम आपको बताने वाले हैं. आईपीएल में एक बार एक दिग्गज खिलाड़ी और उसकी बहन दोनों ने हिस्सा लिया था. IPL में वो क्रिकेटर तो बतौर खिलाड़ी खेल रहा था, लेकिन उसकी बहन ने बतौर चीयरलीडर्स हिस्सा लिया था और अपनी भाई के आउट होने पर जमकर ठुमके लगाए थे.

जैक कैलिस और उनकी बहन जेनिन कैलिस की है ये कहानी

जैक कैलिस साउथ अफ्रीका के महान आलराउंडर थे, उन्होंने आईपीएल के कई मैचों में हिस्सा लिया. जैक कैलिस (Jacques Kallis) और जेनिन कैलिस (Janine Kallis) के लिए एक आईपीएल सीजन ऐसा रहा, जब जैक कैलिस ने बतौर खिलाड़ी हिस्सा लिया था और उनकी बहन जेनिन कैलिस उस आईपीएल सीजन में एक फ्रेंचाइजी की चीयरलीडर थीं.

हम जिस IPL की बात कर रहे हैं वो आईपीएल 2009 का आईपीएल था, जो लोकसभा चुनाव के कारण साउथ अफ्रीका में कराया गया था, इस आईपीएल में जैक कैलिस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का हिस्सा थे, जबकि उनकी बहन जेनिन कैलिस चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की चीयरलीडर थीं. आरसीबी और सीएसके (RCB vs CSK) की टीम जब आमने-सामनें थीं तो जैक कैलिस के आउट होने के बाद उनकी बहन जेनिन कैलिस ने जमकर ठुमका लगाया था.

गौरतलब है कि जैक कैलिस की बहन जेनिन ने अब चीयरलीडर का काम छोड़ दिया है और उनकी शादी हो गई है, उन्होंने ये काम उस समय अपने डांस के शौक को पूरा करने के लिए किया था, लेकिन शादी के बाद उन्होंने इसे छोड़ दिया. जेनिन के मौजूदा करियर की बात करें तो वो अब बतौर फीजियोथेरेपिस्ट काम कर रही हैं.

जैक कैलिस का IPL करियर रहा है बेहद शानदार

साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस अब 50 साल के हो चुके हैं, आईपीएल में उन्होंने केकेआर और आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया है. जैक कैलिस ने आईपीएल 2014 तक आईपीएल में हिस्सा लिया था, उसके बाद उन्होंने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया था.

जैक कैलिस के IPL करियर की  बात करें तो उन्होंने आईपीएल में बतौर आलराउंडर शानदार प्रदर्शन किया है, इस दौरान उन्होंने 98 मैच खेले हैं और बल्ले से 2427 रन बनाने के साथ-साथ गेंद से 65 विकेट भी अपने नाम किया है.

ALSO READ: W W W….भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, जीत से बस 2 कदम दूर टीम इंडिया

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...