Ishan Kishan

Ishan Kishan: रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) की शुरुआत हो चुकी है. रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों में 18 अक्टूबर से झारखंड का सामना रेलवे की टीम से अहमदाबाद में हुआ, जहां टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय देते हुए रेलवे की टीम के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

ईशान किशन (Ishan Kishan) का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन हमेशा से ही शानदार रहा है. इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर ही टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है. आज हम ईशान किशन के एक ऐसी ही पारी की बात करने वाले हैं.

जब Ishan Kishan ने रणजी ट्रॉफी में ठोके थे 273 रन

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने ये मुकाबला रणजी ट्रॉफी 2016 में दिल्ली के खिलाफ हुए मैच में खेला था. उस समय झारखंड टीम के कप्तान टीम इंडिया के लिए खेल चुके सौरव तिवारी संभाल रहे थे, इस दौरान ईशान किशन ने झारखंड की खराब शुरुआत के बाद जिम्मा अपने सिर लिया. ईशान किशन इस मैच में 6वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे.

दिल्ली के सामने झारखंड ने अपने दोनों ओपनर आनंद सिंह और विराट सिंह को सस्ते में गंवा दिया था. जहां आनंद सिंह ने 12 रन बनए थे, वहीं विराट सिंह अपना खाता भी नही खोल सके थे. वहीं कप्तान सौरव तिवारी भी सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गये थे. हालांकि झारखंड के लिए प्रत्युष सिंह ने 45 और इशांक जग्गी ने 55 रनों की पारी खेली थी.

ईशान किशन ने इशांक जग्गी, कौशल सिंह और शाहबाज नदीम के साथ हुई छोटी-छोटी साझेदारी के बावजूद एक छोर से तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखा और अपने टीम के लिए 273 रनों की उम्दा पारी खेली.

इस दौरान ईशान किशन ने 336 गेंदों का सामना किया और अपने बल्ले से 21 चौके और 14 छक्के जड़े. इन 21 चौके और 14 छक्के की मदद से ईशान किशन ने सिर्फ 35 गेंदों में ही 168 रनों की पारी खेल दी थी.

ड्रा पर खत्म हुआ था दिल्ली और झारखंड के बीच का ये मैच

ईशान किशन (Ishan Kishan) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से झारखंड की टीम ने खराब शुरुआत के बावजूद भी 20 अतिरिक्त रनों के साथ पहली पारी में 493 रन बनाए, जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम पहली पारी में मात्र 334 रनों पर ही आलआउट हो गई.

इसके बाद झारखंड ने दिल्ली को फॉलोऑन खेलाने का फैसला किया, लेकिन इस बार दिल्ली के लिए खेल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दूसरी पारी में तूफानी शतकीय पारी खेली और दिल्ली ने दूसरी पारी में 480 रन बनाए, जिसके बाद दिन खत्म होने की वजह से झारखंड और दिल्ली के बीच खेला गया ये मैच ड्रा पर ही खत्म हुआ.

ALSO READ: भारत की जीत के बाद बदला इमर्जिंग एशिया कप पॉइंट्स टेबल का हाल? PAK को रौंदकर भी टॉप पर नही पहुंच सकी टीम इंडिया