England Cricket Team
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा, मुंबई इंडियंस (MI) के इन 4 खिलाड़ियों को मौका

England: IPL की सबसे सफल टीमों में मुंबई इंडियंस (MI) का नाम आता है, जिसने बीते 8 साल में अपने नाम 5 IPL ट्रॉफी कर ली है। इस टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी बेहतरीन है। वहीं अब टीम के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड (England) के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में भी नजर आ सकते हैं।

बता दें कि इंग्लैंड (England) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में मुंबई इंडियंस (MI) टीम के 4 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जोकि अकेले दम पर मैच के रूख को पलट सकते हैं।

इन 4 खिलाड़ियों को मिला मौका

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Cricket Team) में एविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ और शेरफेन रदरफोर्ड का नाम शामिल है। ये चारो खिलाड़ी मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रह चुके हैं. बता दें कि यह चारों खिलाड़ी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मौजूदा वनडे कप्तान होप की अगुआई में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाले हैं। 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 29 मई से होगा।

29 मई से वनडे सीरीज का होगा आगाज

साल 2025 के मई माह में 29 तारीख से इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) और वेस्टइंडीज क्रिकेट  के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली हैं। जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी हो चुका हैं। लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम से मुकाबला करने से पहले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आयरलैंड क्रिकेट टीम से मुकाबला करने वाले हैं। इन दोनों टीमों के बीच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाने वाली हैं। जो कि 21 मई से शुरु होगी।

इस सीरीज का पहला मैच 21 मई को होगा वहीं दूसरा 23 मई और तीसरा 25 मई को होने वाला है। इस सीरीज के बाद वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो जाएगी।

कमाल का रहा है प्रदर्शन

जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018-19 में 33 साल के एविन लुईस IPL की टीम MI में अपना दमदार  प्रदर्शनदिखाते हुए नजर आए थे। जिसमें इन्होंने 82 और 48 रन बनाए थे। वही रोमारियो शेफर्ड लास्ट सीजन MI में खेलते हुए नजर आए थे। जिसमें इन्होंने अपने नाम 48 रन के साथ 1 विकेट भी किया था।

इसी के साथ ही वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड की बात करें तो वह साल 2020 में MI टीम का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन इस दौरान उन्हें अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका नहीं मिल पाया था। साल 2019 में अल्ज़री जोसेफ ने IPL टीम MI में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने एक मैच में 6 विकेट लेकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर दिया था।

दोनों के खिलाफ कैरेबियाई टीम का रिकॉर्ड

जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक वेस्टइंडीज खिलाड़ियों ने आयरलैंड के साथ लगभग 15 वनडे मैच मुकाबले खेले हैं, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने आयरलैंड को 11 बार हार का सामना कराया है।

वहीं इन 15 मैच में एक मुकाबले का नतीजा ही नहीं निकला था। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने लगभग 108 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 48 बार जीत हासिल की वहीं 54 बार हार का सामना किया जबकि 6 मैच बेनतीजा रहें.

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम स्क्वाड

शाई होप (कप्तान), ज्वेल इंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टेन चेस, मैथ्यू फोर्ड, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रजदफोर्ड,जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड

ALSO READ: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, RCB-GT-LSG से एक-एक खिलाड़ी को मौका