England vs WI: हाल ही में भारत और पाक के बीच तनाव के कारण आईपीएल (IPL) को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. शेष बचे हुए मैच कहां होंगे, हालांकि इसको लेकर ऐलान नहीं किया गया है. वहीं इसी बीच इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.

बता दें कि विंडीज टीम को इंग्लैंड (England Cricket Team) और आयरलैंड के साथ 3-3 एकदिवसीय मैच खेलने हैं.  इसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज के लिए जिस खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त किया गया है, वो खिलाड़ी पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम का हिस्सा रहा है. वेस्टंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.

इस समय England जाएगी विंडीज की टीम

विंडीज टीम को इंग्लैंड (England Cricket Team) और आयरलैंड के साथ 3-3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इन मुकाबलों के लिए टीम यूरोप का दौरा करेगी.

इस दौरे को लेकर विंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर से 15 सदस्यों की मजबूत टीम तैयार की गई है जो इंग्लैंड को मजबूती के साथ फेस कर सकें. 3-3 एकदिवसीय मैच दोनों ही टीम आयरलैंड और इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले हैं.

इस युवा खिलाड़ी को टीम में दी गई जगहः

विंडीज की टीम में कई अहम खिलाड़ियों को जगह दी गई है. इस टीम में 19 साल के युवा खिलाड़ी का डेब्यू होने जा रहा है. विंडीज की टीम में ज्वेल एंड्रयू ए को पहली बार वनडे टीम में जगह दी गई है, लेकिन इस टीम में एक खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है. शिमरोन हेटमायर को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है.

विंडीज टीम की 15 सदस्यों की स्कवॉडः

शाई होप(कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, केसी कैटी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्डे, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जांगू, अलजारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, गुडकेश मोटी, शेरफेन रदरफर्ड, जैन एस.

ALSO READ: BCCI ने किया साफ, इंग्लैंड दौरे पर 14 मैचों में 811 रन बनाने वाला ये खिलाड़ी लेगा टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह