WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप का नया सीजन जल्दी शुरू होने वाला है। 18 जुलाई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही है। हालांकि टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियनयंस की भी टीम मौजूद है, जिसकी कमान युवराज सिंह के हाथों में है। टूर्नामेंट में हर टीम एक दूसरे से लगभग एक-एक मुकाबला खेलेगी इतने वाली टीम को दो अंक मिलेंगे और टॉप पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल की मे अपनी जगह पक्की करेंगी।
लेकिन बात करें पाकिस्तान चैंपियंस की टीम की तो मोहम्मद हफीज, पाकिस्तान की टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। दूसरे सीजन में कैसा होगा पाकिस्तान का पूरा शेड्यूल लिए जानते हैं।
मोहम्मद हफीज की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मौका
WCL 2025 हालाकिं पाकिस्तान चैंपियंस में कई सारे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो कुछ घंटे के अंदर ही मुकाबले का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं। टीम में शाहिद अफरीदी से लेकर के इमाद वसीम को भी शामिल किया गया है। इतना ही नहीं पाकिस्तान चैंपियंस की टीम में शोएब मलिक जैसे स्टार खिलाड़ी भी मौजूद हैं।
इन सभी खिलाड़ियों के पास क्रिकेट के काफी अच्छे आंकड़े मौजूद हैं। जो एक बार फिर पाकिस्तान चैंपियंस की टीम में तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान खेलेगी पहला मुकाबला
WCL 2025 वर्ल्ड चैंपियनशिप का लीजेंड्स 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस को अपना पहला मुकाबला 18 जुलाई को खेलना है। बता दें कि इसके बाद 20 जुलाई को इंडिया चैंपियंस के खिलाफ पाकिस्तान की टीम मैदान में भिड़ती हुई दिखाई देने वाली है।
हालांकि 25 जुलाई को टीम को साउथ अफ्रीका और 26 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला खेलना है। इसके बाद लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के साथ होने वाला है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) में पाकिस्तान टीम का पूरा शेड्यूल।
18 जुलाई (शुक्रवार): इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला
20 जुलाई (रविवार): इंडिया चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला
25 जुलाई (शुक्रवार): दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला
26 जुलाई (शनिवार): वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला
29 जुलाई (मंगलवार): ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला
वर्ल्ड चैंपियनशिप का लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) में पाकिस्तान की टीम
मोहम्मद हफीज (कप्तान), इमाद वसीम, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, शरजील खान, वहाब रियाज, आसिफ अली, कामरान अकमल, आमिर यामीन, सोहेल खान और सोहेल तनवीर।