Posted inक्रिकेट, न्यूज

807 विकेट लेने वाले गेंदबाज ने चुनी आल टाइम टेस्ट प्लेइंग XI, ब्रायन लारा, पाकिस्तानी को जगह, एक भी भारतीय को नहीं मौका

Wayne Parnell ने चुनी आल टाइम टेस्ट प्लेइंग XI, ब्रायन लारा, पाकिस्तानी को जगह, एक भी भारतीय को नहीं मौका

Wayne Parnell Picks All Time playing 11: साउथ अफ्रीका के पूर्व मुख्य खिलाड़ियों में से एक ऑलराउंडर Wayne Parnel ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11 का ऐलान किया है। हालांकि इस ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11 में सबसे हैरानी वाली बात यह है कि इसमें Wayne Parnell किसी भी भारतीय खिलाड़ी का चयन नहीं किया है। 36 साल के खिलाड़ी ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में पांच अफ्रीका के खिलाड़ियों को मौका दिया है तो वही तीन ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज श्रीलंका पाकिस्तान के के खिलाड़ी को भी शामिल किया है।

Wayne Parnel की प्लेइंग 11 में भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

Wayne Parnel ने अपनी प्लेइंग इलेवन टीम के चयन में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है। उन्होंने इस्लामी बल्लेबाज के तौर पर पूर्व अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ के साथ-साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू हेडर का चयन किया है। दोनों ही खिलाड़ियों का अपने-अपने देश की तरफ से पारी का आगाज करते हुए काफी शानदार प्रदर्शन रहा है।

वही बात अगर मिडिल ऑर्डर की करें तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान की पोंटिंग के साथ-साथ पूर्व अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कॉलेज को जगह दी है। पांचवें नंबर के लिए वेस्टइंडीज टीम के पूछ कप्तान ब्रायन लारा का चयन किया है। विकेटकीपर के तौर पर कुमार संगकारा के अलावा एबी डिविलियर्स का नाम भी शामिल है।

पेस तिकड़ी में शामिल हुए यह धोरेंडर खिलाड़ी

Wayne Parnell ने तेज गेंदबाजी का जिम्मा जहां शॉन पोलॉक, वसीम अकरम और डेल स्टेन जैसे खिलाड़ियों को दिया है तो वही डेल स्टेन को भी टीम का हिस्सा बनाया है यह तेज गेंदबाज अपने समय में बेहतरीन गेंदबाज के रूप में काफी फेमस रहे हैं। इसके अलावा पनीर की टीम में स्पिनर के तौर पर शेन वार्न को जगह दी है।

Wayne Parnel द्वारा चुनी गई ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11

ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा, एबी डिविलियर्स, शॉन पोलॉक, वसीम अकरम, शेन वॉर्न और डेल स्टेन.

Read More : पाकिस्तान को WCL 2025 में उसकी औकात याद दिलाने वाले एबी डिविलियर्स ने इस भारतीय गेंदबाज को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...