Posted inक्रिकेट, न्यूज

“बच्चे बड़े हो जाते है, IPL खत्म ही नही होता”, KKR के कोच रहे वसीम अकरम ने आईपीएल की तुलना में PSL को बताया नंबर एक

"बच्चे बड़े हो जाते है, IPL खत्म ही नही होता", KKR के कोच रहे वसीम अकरम ने आईपीएल की तुलना में PSL को बताया नंबर एक
"बच्चे बड़े हो जाते है, IPL खत्म ही नही होता", KKR के कोच रहे वसीम अकरम ने आईपीएल की तुलना में PSL को बताया नंबर एक

दुनिया में क्रिकेट लीग में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अपना एक जगह है जो बहुत ही आगे है.दुनिया भर के महान खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा बनना चाहते है. पैसा और फेम यहां बहुत ज्यादा है. लेकिन वही पाकिस्तान का ऐसा दिन नहीं गुजरता है जो हर बार IPL की तुलना पाकिस्तान सुपर लीग से करते फिरते है. इस बार पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम ने भी कुछ ऐसा किया जिससे वह चर्चा में आ चुके हैं.

कभी IPL में कोचिंग कर चुके पाकिस्तान दिग्गज वसीम अकरम KKR का नेतृत्व कर चुके है. वसीम अकरम का सम्मान हर क्रिकेट का फैंस करता है लेकिन इस बार उन्होंने यह कुछ ऐसा कह दिया है जिससे उनकी सोशल मीडिया पर बेइज्जती हो रही है.

बच्चे बड़े हो जाते है, IPL खत्म ही नही होता”

दरसल, IPL एक बड़ा इवेंट और सबसे बड़ा लीग है. अब इसका आयोजन पूरे 2 महीने से ऊपर चलते है. आईपीएल में अब कुल 10 टीमें है. BCCI इसे करने में बड़ा समय लगता है. इस बीच वसीम अकरम ने PSL की तारीफ करते हुए आईपीएल की बेइज्जती करते हुए कहा,

”लीग की सबसे अच्छी बात यह है कि यह सिर्फ 34-35 दिन खेली जाती है, शायद अगले साल थोड़ी ज्यादा. यह दूसरी लीग की तरह तीन महीने नहीं है. बच्चे बड़े हो जाते हैं, वो लीग खत्म ही नहीं होती. विदेशी खिलाड़ी जब पाकिस्तान आते हैं, तो 35-40 दिन यहां रहना पसंद करते हैं. इससे ज्यादा ढाई से तीन महीने सबके लिए थोड़ा ज्यादा है. मैं भी बोर हो जाता हूं.”

वसीम अकरम ने बिग बैश लीग की तारीफ

वसीम अकरम ने PSL की तारीफ की PSL का छोटा समय इसे विदेशी खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद बनाता है. वही उन्होंने big बैश लीग की भी तारीफ की.

उन्होंने कहा कि, ”इसका सबसे अच्छा उदाहरण बीबीएल है. उन्होंने ढाई महीने से शुरू किया था. उन्हें चार या पांच साल बाद एहसास हुआ कि यह काम नहीं कर रहा है. अब उनका समय लगभग 40 दिन है. बस इतना ही. यही पीएसएल की खूबसूरती है. जब मैं विदेश में किसी से बात करता हूं, तो वे आईपीएल और दूसरी लीग में बॉलिंग के बारे में बात करते हैं. वे कहते हैं कि जहां तक ​​टैलेंट की बात है, PSL निश्चित रूप से नंबर 1 है क्योंकि हमारे पास क्वालिटी है, क्वांटिटी नहीं.”

ALSO READ:टी20 में पक्की नहीं है उपकप्तान शुभमन गिल की जगह, अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के बाद मिली वार्निंग

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...