Gautam Gambhir Team India Champions Trophy 2025
चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद बदल जायेंगे भारत के वनडे कप्तान और उपकप्तान, गौतम गंभीर ने BCCI को सुझाए ये 2 नाम!

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. भारत (Team India) के अलावा न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह पक्की की है. भारतीय टीम के लिए ये मैच बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि पिछली बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के सामने शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अब ऐसे में भारतीय टीम इस मैच को हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) 1 बड़ा बदलाव कर सकती है. भारतीय टीम इस दौरान अपने सबसे बड़े मैच विनर को बाहर का रास्ता दिखा करके उसके जगह एक आलराउंडर खिलाड़ी को मौका दे सकती है.

कुलदीप यादव हो सकते हैं Team India से बाहर

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लगातार भारतीय टीम (Team India) में मौका दिया जा रहा है, लेकिन उनका प्रदर्शन इस दौरान कुछ खास नही रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बस उनका प्रदर्शन शानदार था, इसके अलावा वो कुछ खास नही कर सके हैं. कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 ओवर में 40 रन खर्च करके 3 विकेट झटके थे.

वहीं बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 43 रन खर्च किए थे, लेकिन इस दौरान उनके विकेट का खाता खाली रहा है. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ कुलदीप यादव ने 9.3 ओवर में 56 रन देकर 2 विकेट झटके थे.

वहीं सेमीफाइनल में कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 44 रन खर्च किया लेकिन 1 भी विकेट नही ले सके थे. ऐसे में अब कुलदीप यादव को फाइनल मैच से बाहर रखा जा सकता है.

कुलदीप यादव की जगह इस खिलाड़ी को मौका

कुलदीप यादव की जगह भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग 11 में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को मौका दिया जा सकता है. वाशिंगटन सुंदर बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज हैं, इसके अलावा वो कीवी टीम के लिए सबसे घातक गेंदबाज हैं. कुलदीप यादव की जगह गौतम गंभीर फाइनल में बड़ी चाल चलते हुए वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं.

वाशिंगटन सुंदर ने 54 मैचों की 52 पारियों में 48 विकेट झटके हैं. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने बल्ले से भी इस दौरान 22 पारियों में 193 रन बनाए हैं.

ALSO READ: वनडे में भारतीय टीम को मिला नया ऑलराउंडर, पांड्या को पीछे कर भारत के लिए बना चैंपियंन खिलाड़ी, विश्वकप 2027 में भी मचाएगा कोहराम