icc champions trophy 2025 Rohit Sharma Rishabh Pant
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में सिर्फ पानी पिलाते नजर आएगा ये भारतीय खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा नही देंगे 1 भी मैच में मौका

Gautam Gambhir: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत कल से हो रही है. भारतीय टीम (Team India) कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर (Rohit Sharma and Gautam Gambhir) की अगुवाई में दुबई पहुंच चुकी है. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम ने दूसरी बार टीम का ऐलान किया है, पहली बार घोषित हुई टीम में अंत में 2 बदलाव किए गये और यशस्वी जायसवाल एवं जसप्रीत बुमराह को बाहर किया गया.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बीसीसीआई और अजित अगरकर (Ajit Agarkar) को दबाव में डालकर टीम में 2 बदलाव कराए, जिसमे जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा (Harshit Rana) को टीम इंडिया में शामिल किया गया, तो वहीं यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है.

Gautam Gambhir की जिद्द की वजह चैम्पियंस ट्रॉफी का हिस्सा है ये खिलाड़ी

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह दी गई है, जिसकी जगह भारतीय टीम में नही बन रही है. हालांकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की वजह से इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका दिया गया है. गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह दिलाई है. गौतम गंभीर के कहने पर पहले इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में शामिल किया गया.

उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया. इस दौरान इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा फिर भी उन्हें आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नही बल्कि वाशिंगटन सुंदर हैं.

TNPL 2025 में सिर्फ 6 लाख में बीके वाशिंगटन सुंदर

वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो अभी हाल ही में 15 फरवरी को हुए TNPL 2025 के ऑक्शन में सिर्फ 6 लाख में बिके थे. वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर सिर्फ 3.2 करोड़ रूपये की बोली लगी और गुजरात टाइटंस ने इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल किया है.

इसके पहले ये खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा था और आईपीएल 2022 से लेकर आईपीएल 2024 तक वाशिंगटन सुंदर, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे थे. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 8.75 करोड़ रूपये दिए, लेकिन अब उनकी आईपीएल सैलरी में 173 परसेंट का नुकसान हुआ है और अब उनकी आईपीएल सैलरी सिर्फ 3.2 करोड़ रूपये रह गई है.

ALSO READ: चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद बदल जायेंगे भारत के वनडे कप्तान और उपकप्तान, गौतम गंभीर ने BCCI को सुझाए ये 2 नाम!