Gautam Gambhir Team India

Gautam Gambhir: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) को 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया के कोच बने हैं, टीम इंडिया ने कुल 5 सीरीज खेली है, जिसमे 2 टेस्ट, 2 टी20 और 1 वनडे सीरीज शामिल है. इस दौरान भारतीय टीम को 2 टी20 और 1 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है. वहीं बाकी 2 सीरज में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) सीरीज के बाद भारतीय टीम को टी20 सीरीज खेलनी है. भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का कोच बदल गया है.

Gautam Gambhir की जगह ये खिलाड़ी होगा कोच

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज पहले से तय नही थी. ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया ने इस सरप्राइज दौरे के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को भारतीय टीम का कोच बनाया गया है. वीवीएस लक्ष्मण के अलावा उनके साथ उनका अपना सपोर्ट स्टाफ होगा.

वीवीएस लक्ष्मण के साथ साईराज बहुतुले, ऋषिकेश कानितकर और सुभादीप घोष बतौर सपोर्ट स्टाफ साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के साथ मौजूद होंगे. साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम की कमान कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथ में होगी. गौतम गंभीर को 12 नवंबर को टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उड़ान भरना है. इसी वजह से उनकी जगह पर वीवीएस लक्ष्मण को साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया का कोच बनाया गया है.

Gautam Gambhir के कार्यकाल में पहली बार लक्ष्मण सम्भालेंगे जिम्मेदारी

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जब भारतीय टीम के कोच थे, उस दौरान कई मौके पर वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया की कोचिंग की थी, लेकिन गौतम गंभीर की कोचिंग में ये पहला मौका है, जब उनकी अनुपस्थिति में वीवीएस लक्ष्मण टीम की कमान संभालते हुए नजर आ आयेंगे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल.

ALSO READ: IND vs SA: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में 3 खिलाड़ी हुए चोटिल, सूर्यकुमार यादव पर टूटा मुसीबत का पहाड़, BCCI ने बदला कोच