virender sehwag on rohit sharma MS Dhoni and Virat Kohli

Virender Sehwag On This Or That Challenge: आज के समय में क्रिकेट का क्रेज लोगों के बीच इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने के लिए कहीं भी पहुंच जाते हैं. इसी क्रम में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) से कुछ खिलाड़ियों के नाम लेकर उनसे पूछा गया कि वह किसे अपनी नजर में बेस्ट मानते हैं. उन्होंने जो जवाब दिया, वह बेहद हीं चौंकाने वाला था.

दरअसल यह अक्सर देखा जाता है कि खिलाड़ी से किसी दो अन्य खिलाड़ियों का नाम लेकर उनसे कुछ सवाल पूछे जाते हैं और उनमें से किसी एक को चुनना होता है. कुछ ऐसा ही वीरेंद्र सहवाग के साथ हुआ. सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) में से उन्हें किसी एक को चुनने के लिए कहा गया और सहवाग ने धोनी को चुना. फिर उसके बाद धोनी और एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) का नाम आया तो उन्होंने धोनी को छोड़कर इस बार एबी डी विलियर्स को चुन लिया. इसी तरह यह सिलसिला आगे बढ़ते रहा.

Virender Sehwag ने रोहित शर्मा को माना बेस्ट

जब एबी डी विलियर्स या विराट कोहली (Virat Kohli) में से किसी एक को चुनने की बात कही गई तो वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली का नाम लिया. फिर एबी डी विलियर्स पीछे छूट गए और विराट या पैट कमिंस में से किसी एक को चुनने को कहा गया तो सहवाग ने विराट कोहली को ही चुना.

यह सिलसिला यहीं पर खत्म नहीं हुआ आगे विराट या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) में से किसी एक को चुनने को कहा गया तो वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कुछ समय का ब्रेक जरूर लिया, लेकिन उन्होंने फिर विराट का साथ छोड़ा और रोहित शर्मा के साथ आगे बढ़े.

अब रोहित शर्मा के सामने डेविड वार्नर और डेल स्टेन के नाम आए, लेकिन अंत में वीरेंद्र सहवाग ने हिटमैन को ही चुना जो रोहित शर्मा को अपनी नजर में सबसे बेस्ट मानते हैं.

DPL 2024 में ईस्ट दिल्ली बनी चैंपियन

हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला सीजन खत्म हुआ और स्पोर्ट्स टीवी प्रेजेंटर शेफाली बग्गा ने वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को पकड़कर उनके साथ एक गेम खेला, जिस दौरान उनसे दो खिलाड़ियों के बीच सबसे बेस्ट और बेहतर को चुनने के लिए कहा गया और अंत तक उन्होंने रोहित शर्मा को चुना.

आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के साथ यह सवाल जवाब का जो सिलसिला हुआ, उसमें उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि रोहित शर्मा एक कप्तान और एक बल्लेबाज के रूप में वीरेंद्र सहवाग की नजर में सबसे बेस्ट हैं.

हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग जो समाप्त हुआ है, इसका पहला सीजन ईस्ट दिल्ली ने अपने नाम किया है, जहां फाइनल मैच साउथ दिल्ली और ईस्ट दिल्ली के बीच खेला गया, जिसमें साउथ दिल्ली को हराकर ईस्ट दिल्ली ने खिताबी मुकाबला अपने नाम किया.

ALSO READ: हर्षित राणा, रिंकू सिंह, ऋतुराज का टेस्ट डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम पक्का, बुमराह को आराम