भारतीय क्रिकेट की दुनिया में अपने अमिट खेल की छाप छोड़ने वाले टीम के पूर्व कप्तान VIRAT-ROHIT को मैदान पर खेलता हुआ देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले ये VIRAT-ROHIT यह दोनों ही खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में सक्रिय है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज जहां एक तरफ रद्द हुई है तो वहीं दोनों खिलाड़ियों के संन्यास की खबरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। सितंबर में एशिया कप खेला जाएगा और ऐसे में भारत के पास अक्टूबर तक खेलने के लिए कोई भी वाइट बाल सीरीज नहीं है.
VIRAT-ROHIT के वनडे पर संन्यास की खबरें हुई तेज
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम में VIRAT-ROHIT के भविष्य को लेकर के लगातार अटकलें लगाई जा रही है। हाल ही में एक अब समाचार पत्र वरिष्ठ पत्रकार दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर के कुछ ऐसा कह दिया है जो इस समय जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है।
VIRAT-ROHIT कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
दरअसल हाल ही में दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक तिवारी से विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर के सवाल किया गया था। जहां पर वरिष्ठ पत्रकार से पूछा गया था कि हम पहले ही दो दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों को क्या आखिरी वनडे मुकाबला खेलते हुए देख चुके हैं तो उन्होंने बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ इस बात का जवाब देते हुए कहा कि कोई भी बयान देना जल्दबाजी होगी।
लेकिन समय के साथ संभावित रिटायरमेंट की भविष्यवाणी भी जल्दी की जा सकती है। इसी के साथ उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि हालांकि ऐसी कोई भी चर्चा नहीं हुई है लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं के पास एक भी एक दिवसीय श्रृंखला निर्धारित नहीं है इसलिए टीम चुनने की कोई आवश्यकता भी नहीं है बिना चर्चा के हम कोई भी संभावना नहीं बता पाएंगे।
भारत-बांग्लादेश द्वारा हुआ रद्द
दरअसल भारत को इंग्लैंड के बाद बांग्लादेश का दौरा करना था। लेकिन बिगड़ते राजनीतिक रिश्तों की वजह से यह दौरान रद्द कर दिया गया जिसके बाद खबरें आई कि भारत श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल सकता है लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो श्रीलंका के खिलाफ भी सीमित ओवरों के दौरे पर बीसीसीआई ने इनकार कर दिया है भारतीय टीम को अब अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसमें विराट और रोहित दिखाई दे सकते हैं।
लेकिन विराट और रोहित ने फरवरी से भारतीय टीम के लिए कोई भी मुकाबला नहीं खेला है। लगभग 6 महीने के लंबे अंतराल के बाद यह दोनों ही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी को दर्ज कराएंगे।