Virat Kohli: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) खेला जा रहा है. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) का सफर भारतीय टीम (Team India) से 6 विकेट से हारने के बाद खत्म हो गया है. भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका विराट कोहली (Virat Kohli) ने निभाई और अकेले दम पर मैच को अंत तक लेकर गये.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई. भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी ने नाबाद 100 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई और चौके के साथ भारत को 6 विकेट से विजयी बनाया.
Virat Kohli ने कर दी थी भूल से ये बड़ी गलती
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने लगभग 18 महीने बाद शतकीय पारी खेली. विराट कोहली ने इसके पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी और अब विराट कोहली ने लगभग 18 महीने बाद शतकीय पारी खेली है. विराट कोहली 21वें ओवर में एक बड़ी गलती कर बैठे थे, इस दौरान वो मात्र 41 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
हालांकि विराट कोहली की इस हरकत पर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और पाकिस्तानी टीम की इस पर नजर ही नही पड़ी और अगर उस टीम अपील किया होता तो अंपायर को उन्हें आउट करार देना पड़ता और ऐसे में शायद भारतीय टीम इस मैच में फंस सकती थी, लेकिन पाकिस्तानी टीम और खिलाड़ियों से बड़ी गलती हो गई और उन्होंने अपील नही की, अब शायद उन्हें पछतावा हो रहा होगा.
Virat Kohli was handled the Ball with his hand but luckily no Pakistani Fielder appealed for Obstructing the Field.
No Pakistan fielder was there for backup too. pic.twitter.com/DDHMKfEYu7
— ᏙᏦ🇮🇳 (@_VK86) February 23, 2025
सुनील गावस्कर रह गये विराट की हरकत से हैरान
विराट कोहली (Virat Kohli) ने हारिस रऊफ की गेंद को कवर और पॉइंट के बीच खेला और तेजी से रन के लिए दौड़ पड़े. हालांकि इस दौरान उन्होंने थ्रो रोकने की कोशिश की और नीचे झुक गए. विराट कोहली का ये एक्शन लॉजीकल नही लगा. इस दौरान कोई भी पाकिस्तानी फील्डर उनके पीछे गेंद को पकड़ने के लिए मौजूद नहीं था, बाबर आजम (Babar Azam) गेंद को पकड़ने के लिए आगे बढ़े, उसके पहले विराट कोहली ने गेंद उठाया और मोहम्मद रिजवान को थमा दिया. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड के तहत आउट थे, लेकिन किसी ने अपील नही किया और विराट कोहली नॉटआउट रहे.
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उस दौरान कमेंट्री के दौरान कहा कि
“उन्होंने गेंद को अपने हाथ से रोका. अगर पाकिस्तानी प्लेयर्स ने अपील की होती. उन्होंने ऐसा नहीं किया – तो यह फील्ड में बाधा (ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड ) पहुंचाना हो सकता था. शायद उस समय कोई भी बैकअप नहीं था. शायद वहां एक अतिरिक्त रन हो सकता था. मिडविकेट पर मौजूद फील्डर को डाइव लगाना पड़ता, लेकिन उन्हें थ्रो में बाधा डालने की कोई जरूरत नहीं थी. वह भाग्यशाली है कि किसी ने अपील नहीं की.”