Virat Kohli on test retirement
‘मैं शायद दोबारा न खेलूं…’ आईपीएल 2025 के बाद संन्यास लेने वाले हैं विराट कोहली? किंग ने खुद कही ये बात

Virat Kohli: भारतीय टीम (Team India) ने अभी हाल ही में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल जीता और ट्रॉफी अपने घर लेकर आ गये हैं. इसी के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) के संन्यास को लेकर संशय बना हुआ है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस पर साफ कह दिया है कि वो अभी संन्यास नही लेने वाले हैं, वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने अभी संन्यास पर कोई स्पष्टीकरण नही दिया है.

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से आरसीबी और केकेआर (RCB vs KKR) के मैच से हो रही है, विराट कोहली अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ चुके हैं और इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोबारा नही जायेंगे Virat Kohli?

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली अभी हाल ही में टीम इंडिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे, जहां उनके बल्ले से 1 शतक आया था, लेकिन इसके अलावा वो कुछ और खास नही कर सके थे. हालांकि अब उन्होंने ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli) को ऑस्ट्रेलिया में हर बार स्लिप या फिर विकेट के पीछे लपक लिया जा रहा था. विराट कोहली बार-बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर ही आउट होते रहे, जिसे देखकर भारतीय फैंस हैरान थे, वहीं पाकिस्तान में विराट कोहली को ऑफ स्टंप की बाहर की गेंद से ट्रोल किया जाने लगा था, लेकिन विराट कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 200 से अधिक रन बनाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया.

विराट कोहली ने आईपीएल की शुरुआत से पहले एक इवेंट के दौरान कहा कि

“मैं शायद दोबारा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर न खेलूं, इसलिए अतीत में जो कुछ भी हुआ, मैं उसे लेकर संतुष्ट हूं.”

2027 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जायेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम को अब अगला ऑस्ट्रेलिया दौरा 2 साल बाद यानि कि 2027 में करना है. भारतीय टीम 2 साल में ऑस्ट्रेलिया दौरा करती है, ऐसे में मौजूदा समय में 36 साल के विराट कोहली शायद अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले संन्यास लेने के मूड में हैं. भारत को 2027 में विश्व कप भी खेलना है, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो इस विश्व कप में भारत के लिए खेलेंगे?

रविचंद्रन अश्विन ने अभी हाल ही में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले कहा था कि रोहित शर्मा 2027 विश्व कप खेलना चाहते हैं, लेकिन विराट कोहली अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं. ऐसे में विराट कोहली जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

विराटन कोहली (Virat Kohli) के हालिया बयान के बाद अब रविचंद्रन अश्विन का ये बयान सही साबित होता हुआ दिख रहा है.

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम के टी20, वनडे और टेस्ट के नए कप्तान का नाम फाइनल, सूर्या की छुट्टी