Virat Kohli

Virat Kohli: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल को जीतकर भारतीय टीम (Team India) ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब फाइनल में भारतीय टीम का सामना  साउथ अफ्रीका या फिर न्यूजीलैंड (SA vs NZ) की टीम से होगा, जिसका फैसला आज रात में हो जायेगा. भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की है.

भारत को फाइनल में पहुँचाने का पूरा श्रेय विराट कोहली (Virat Kohli) को जाता है, जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा तो ऐसा लग रहा था कि मैच भारत के हाथ से निकल गया है, लेकिन भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और मैच को 4 विकेट से जीता और इस दौरान विराट कोहली की 84 रनों की पारी भारत के जीत की सूत्रधार बनी.

शतक से चुकने के बाद Virat Kohli ने दिया दिल जीतने वाला बयान

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने 84 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इस पारी की बदौलत भारत ने आसानी से मैच पर अपनी पकड़ बना ली. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को उनके इस मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. विराट कोहली ने पोस्ट मैच के दौरान शतक से चुकने पर कहा कि

“मैं कभी इन सब चीजों पर फोकस नहीं करता हूं और जब आप उपलब्धियों के बारे में नहीं सोचते हैं तो ऐसी चीजें होती हैं. अगर मैं आज शतक बनाता तो ये चीज अच्छी रहती लेकिन मेरे लिए जीत हमेशा महत्वपूर्ण होती है. मेरे लिए बाकी सब चीजें मायने नहीं रखती हैं.”

विराट कोहली ने इस दौरान आगे कहा कि

“मैं जल्दबाजी में नहीं था. मैंने जो सिंगल लिए वह मेरे लिए सबसे सुखद हिस्सा था. ये खेल पूरी तरह से दबाव के बारे में है. यदि आप खेल में गहराई तक जाते हैं, तो विरोधी टीम आमतौर पर हार मान लेती है. अपने नर्वस को कंट्रोल करना महत्वपूर्ण है. भले ही रन रेट छह ओवर प्रति ओवर क्यों न हो जाए, उससे मुझे परेशानी नहीं होती है.”

Virat Kohli की बदौलत भारत ने फाइनल में बनाई जगह

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्द्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 264 रन बनाए. वहीं इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी तो विराट कोहली के 84 रनों की बदौलत टीम ने मैच जीता और फाइनल में पहुंची.

विराट कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस टूर्नामेंट के इस सीजन में ये उनका दूसरा मैन ऑफ द मैच है.

ALSO READ: भारत से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी ने दिया 4.86 करोड़ रूपये, जानिए क्यों ICC को देने पड़े इतने रूपये