Virat Kohli: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की है, जिसकी पूरे देश में सराहना हो रही है. मंगलवार देर रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना ने तहस नहस कर दिया. इस ऑपरेशन का नाम भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर दिया गया.

इस ऑपरेशन के बाद बौखलाई पाक सेना की ओर से गुरूवार को जम्मू, पठानकोट और कुछ अन्य स्थानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय सेना ने उनके द्वारा किए गए हमलों को नाकाम कर दिया.

रोहित शर्मा ने सेना के जवानों की हौसलाजफाई की

भारत और पाक के बीच चल रहे तनाव के बीच भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बड़ा बयान सामने आया है. रोहित शर्मा ने भारतीय सेना को लेकर बड़ी बात कही है. रोहित शर्मा ने इस दौरान कहा कि बीतते पल के साथ लिए गए हर फैसले के साथ मुझे हमारी भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना पर बेहद गर्व महसूस हो रहा है.

हमारे सैनिक हमारे देश के गौरव के लिए ड़टे हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हर भारतीय के लिए जिम्मेदार होना और किसी भी प्रकार की फर्जी खबर को फैलाने या उस पर विश्वास करने से बचना जरूरी है. सभी सुरक्षित रहें! OperationSindoor #JaiHind.

Virat Kohli ने भारतीय सेना को लेकर कही ये बात

रोहित शर्मा के बाद अब किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी भारतीय सेना के गौरव के लिए ट्वीट किया है उन्होंने लिखा है कि

“हम इस मुश्किल समय में हमारे देश की रक्षा करने वाले हमारे सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और उन्हें सलाम करते हैं. हम अपने नायकों के अटूट साहस और उनके और उनके परिवारों द्वारा हमारे महान राष्ट्र के लिए किए गए बलिदानों के लिए उनके प्रति हमेशा ऋणी रहेंगे। जय हिंद..”

इसी बीच आईपीएल को बीच सीजन से भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के कारण कुछ दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. इस दौरान BCCI की ओर से स्पष्ट करते हुए कहा गया कि देश में युद्ध और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

ALSO READ: 16.6 का औसत 16 पारियों में मात्र 300 रन क्या भारत के टेस्ट कप्तान बनने के सही दावेदार हैं शुभमन गिल?