आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का सफर अब खत्म हो चूका है. विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम ने आईपीएल 2024 के दूसरे हाफ में कमाल का खेल दिखाया और लगातार 6 मैच जीतकर आईपीएल के प्लेऑफ (IPL 2024 Playoff) में अपनी जगह पक्की की, लेकिन एलिमिनेटर के पहले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और टीम का सफर इस आईपीएल (IPL) में यहीं खत्म हो गया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 172 रन बनाए, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में ही 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और मैच 4 विकेट से अपने नाम कर लिया, आरसीबी के इस हार के साथ ही टीम का सफर आईपीएल 2024 में खत्म हो चूका है.
Virat Kohli ने चुनी अपनी अल्टीमेट स्ट्रीट क्रिकेट टीम
- आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बना कर ऑरेंज कैप अपने नाम करने वाले दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी अल्टीमेट स्ट्रीट क्रिकेट टीम चुननी थी, जिसमे एक बल्लेबाज, एक गेंदबाज, एक आलराउंडर और 1 विकेटकीपर शामिल हो.
- भारत के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान रहे विराट कोहली ने अपनी टीम में दुनिया के 4 दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी है, जो आईपीएल के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा धमाल मचाते नजर आते हैं.
- विराट कोहली ने अपनी अल्टीमेट स्ट्रीट क्रिकेट टीम में साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डी विलियर्स के अलावा अफगानिस्तान के राशिद खान, वेस्टइंडीज के सबसे विस्फोटक खिलाड़ी आन्द्रे रसेल और भारत के स्टार और सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुना है.
- विराट कोहली ने इस लिस्ट में भारत के सिर्फ 1 खिलाड़ी को जगह दी है और वो हैं जसप्रीत बुमराह.
- विराट कोहली 15 मैचों में 47.5 की औसत से 713 रन बना चुके हैं. इस वक्त विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं, हालांकि उनकी टीम आईपीएल 2024 से अब बाहर हो चुकी है.
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के लिए खेलते दिखेंगे Virat Kohli
- आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली, आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे.
- विराट कोहली आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आए थे और उनके बल्ले से जमकर रन बरसे थे.
- अब भारत के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भी विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं.
- विराट कोहली और रोहित शर्मा का ये अंतिम आईसीसी टी20 विश्व कप है, ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी अपने लिए टी20 विश्व कप जीतना चाहेंगे.
ALSO READ: टी20 विश्व कप 2024 से पहले हार्दिक पंड्या के लिए आई बुरी खबर, भारत के उपकप्तान पर लगा बैन, जानिए वजह