virat kohli test retirement
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान, 14 सालों के करियर पर विराम लगाते कही ये भावुक कर देने वाली बात

Virat Kohli: भारतीय टीम (Team India) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद जून में इंग्लैंड (England Cricket Team) दौरे पर जाना है, जहां टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम में संन्यास की झड़ी लगी पड़ी है. आईपीएल 2025 के बीच भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.

वहीं अब आज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी क्रिकेट के इस फ़ॉर्मेट को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ने का मन बना लिया है. विराट कोहली ने आज अपने सोशल मीडिया पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

Virat Kohli ने किया ये भावुक पोस्ट

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने सभी को चौंकाते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली ने पहले इसकी जानकारी बीसीसीआई को दी थी, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें संन्यास से रोकने की पूरी कोशिस की. हालांकि अंत में विराट कोहली ने किसी की भी बात न सुनते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन्स्टाग्राम से इस बारे में जानकारी दी. विराट कोहली ने इस दौरान लिखा

“टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए उन्हें 14 साल हो गए हैं. ईमानदारी से कहें तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट उन्हें किस सफर पर ले जाएगा. इसने उनकी परीक्षा ली, उन्हें आकार दिया और उन्हें ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें वह जीवन भर साथ रखेंगे.”

विराट कोहली ने आगे कहा कि

“सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है. शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं. जैसे ही मैं इस प्रारूप से दूर होता हूं, यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है. उन्होंने इसमें अपना सबकुछ दिया है, और इसने उन्हें उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है.”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगे कहा कि

“खेल के मैदान पर जिन लोगों के साथ खेला और हर उस व्यक्ति के लिए जिसने उन्हें इस दौरान देखा, उन सभी का आभारी हूं. वह हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखेंगे. #269, साइनिंग ऑफ.”

विराट कोहली के कैसे हैं टेस्ट क्रिकेट में आंकड़े

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. इसके बाद वो 14 सालों तक लगातार भारत के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज रहे. विराट कोहली ने इस दौरान 2014 के बा टीम इंडिया की कप्तानी भी की. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी के अचानक संन्यास लेने के बाद विराट कोहली को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई.

विराट कोहली ने इस दौरान भारत के लिए 129 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 210 पारियों में 46.85 के औसत से 9230 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम 30 शतक और 31 अर्द्धशतक दर्ज हैं.

ALSO READ: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान, 14 सालों के करियर पर विराम लगाते कही ये भावुक कर देने वाली बात