Virat Kohli and Rohit Sharma

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों का लोहा पूरा विश्व मानता है, जब भी कोई दिग्गज अपनी आल टाइम टीम चुनता है, तो इन दोनों को मौका जरुर देता है. जब भी महान खिलाड़ियों की बात होती है इन दोनों ही खिलाड़ियों का नाम शामिल होता है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) के बीच शुरुआत में रिफ्ट की खबरें आती रहती थीं, लेकिन इन दोनों ने हमेशा ही इसे बकवास बताया और रोहित शर्मा एवं विराट कोहली की मैदान पर दोस्ती देखकर ऐसा लगता भी है कि इन दोनों के बीच कभी कोई आपसी मतभेद नही रहा है.

Virat Kohli और Rohit Sharma ने साथ किया टी20 से संन्यास का ऐलान

भारत के ये दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी हमेशा से ही आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहते थे. विराट कोहली की कप्तानी में तो ये संभव नही हो सका, लेकिन रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में ये कर दिखाया. इसके बाद इन दोनों ही खिलाड़ियों ने एक साथ एक ही समय टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

विराट कोहली और रोहित शर्मा अभी भारत के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आयेंगे और इस दौरान इनका अब अगला लक्ष्य भारत को आईसीसी विश्व कप 2027 और आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के साथ-साथ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर होगा.

Virat Kohli और Rohit Sharma में कौन है सबसे ज्यादा अमीर?

अब बात करें इन दोनों खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अमीर कौन है, तो इसके लिए हमे सबसे पहले दोनों की नेटवर्थ के बारे में जानना बेहद जरूरी है. अब बात करें अगर विराट कोहली (Virat Kohli) के कुल नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 में किंग कोहली की नेटवर्थ करीब 127 मिलियन डॉलर यानी करीब 1066 करोड़ भारतीय रुपये है.

वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कुल नेटवर्थ की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2024 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कुल नेटवर्थ करीब 214 करोड़ भारतीय रुपये है.

ऐसे में ये साफ है कि विराट कोहली ने अब तक कमाई के मामले में रोहित शर्मा को काफी पीछे छोड़ दिया है. दोनों की कमाई में लगभग 5 गुना का फासला है.

ALSO READ: IND vs BAN: सूर्या-सरफराज की एंट्री, श्रेयस की छुट्टी, बांग्लादेश के खिलाफ अजीत आगरकर ने फाइनल की 15 सदस्यीय भारतीय टीम