Virat Kohli and Rohit Sharma test Rankings: भारतीय टीम (Team India) के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने एक साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी फैंस को चौका दिया है, जो कि विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) हैं। इनके रिटायरमेंट के बाद फैंस काफी ज्यादा मायूस हो गए हैं। बता दें कि 7 मई को रोहित शर्मा और 12 मई को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा बोल दिया है।
Virat Kohli and Rohit Sharma ने लिया टेस्ट क्रिकेट से अलविदा
विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट में काफी कमाल का प्रदर्शन दिखाया है, जो फैंस को और BCCI को काफी ज्यादा पसंद आया है।
वहीं दोनो खिलाड़ियों के जाने के बाद अब टीम में BCCI के लिए ऐसे खिलाड़ी को शामिल करना काफी मुश्किल होने वाला है। वहीं दोनों खिलाड़ियों के संन्यास के बाद BCCI खिलाड़ियों की तलाश में लगी हुई है।
Virat Kohli and Rohit Sharma ने इस नंबर पर रैंकिंग में रहते हुए किया संन्यास का ऐलान
बीते साल हुए टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो वह बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है। दरअसल बीते साल हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही विराट कोहली संन्यास लेने की सोच रहे थे, क्योंकि उनको रन बनाने में काफी रुकावट आ रही थी।
वहीं जब आज यानी की 12 मई को टेस्ट सीरीज से अलविदा लेने के लिए कहा तब उनकी रैंकिंग कि बात करें, तो वह 26वें स्थान पर थे। जिसमें उनके कुल 614 रेटिंग प्वाइंट थे। इसी के साथ रोहित शर्मा की रैकिंग की बात करें तो वह 7 मई को 14वें स्थान पर थे। जिसके बाद इनके कुल 554 रेटिंग प्वाइंट थे।
दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट करियर रहा शानदार
किंग कोहली और हिट मैन के टेस्ट क्रिकेट कैरियर की बात करें तो वह दोनों लोगों का काफी शानदार रहा है। विराट कोहली ने वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप-5 प्लेयर्स में से एक हैं। बता दें कि विराट कोहली ने कुल 123 टेस्ट मैच खेले है जिसमें 46.85 के औसत से 923 रन बनाएं है।
वहीं इन मैचों में 30 शतक 31 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। वहीं रोहित शर्मा की गिनती कमाल के ओपनिंग बल्लेबाजों में रही है। दरअसल रोहित शर्मा ने कुल 67 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.57 के औसत से कुल 4301 रन बनाएं हैं, जिसमे उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।