Virat Kohli

Virat Kohli: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में आज सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला गया. जहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) एवं एलेक्स कैरी (Alex Carey) के अर्द्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 264 रन बनाए और भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा.

भारतीय टीम (Team India) जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुभमन गिल (Shubman Gill) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि ये मैच फंस गया है, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) मैच विनर बनकर मैदान पर उतरे और 84 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत पक्की कर दी.

Virat Kohli ने मैच के बाद कही ये बात

भारत के जीत में 84 रनों की पारी खेलने के बाद भी विराट कोहली (Virat Kohli) अपना शतक नही पूरा कर सके, जिसका उन्हें कोई अफसोस नही है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच के बाद कहा कि

“मैं चेज के दौरान तेजी में नहीं था. मैं सिंगल्स निकाल रहा था. सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसे दबाव झेलते हैं. आपको मैच को गहराई तक लेकर जाना होता है. आपको खुद पर कंट्रोल रखना होगा. अगर रन रेट 6 के ऊपर भी होता तो मुझे कोई चिंता नहीं होती क्योंकि आपको पता होता है कि आप कैसे खेल रहे हो और आपके पीछे और कितने बल्लेबाज हैं.”

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचा भारत

भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया है. भारतीय टीम इसके पहले 2013 के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में ख़िताब जीता था. वहीं 2017 के फाइनल में भारतीय टीम को पाकिस्तान के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

वहीं ये तीसरा मौका है जब लगातार भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई है. भारत की इस जीत में विराट कोहली की सबसे बड़ी भूमिका रही. विराट कोहली ने 98 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली.

ALSO READ: IND vs AUS, STATS: सेमीफाइनल में भारत के जीतते ही आज के मैच में बने 11 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, कोहली ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी