भारतीय (Team India) क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज किंग कोहली ने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है. भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर के दौरान ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए सपने से कम नहीं होगा.
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनका प्रर्दशन शानदार रहा है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए हैं जिन्हें तोड़ पाना बेहद मुश्किल है.
ये हैं Virat Kohli के 2 टेस्ट रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना है मुश्किल
विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय टेस्ट क्रिकेट के अब तक के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 टेस्ट मुकाबले खेलें जिनमें 40 मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की, जो किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा हासिल की गई सबसे ज्यादा जीत में शुमार है.
इस आंकड़े के साथ उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी, अजहरुद्दीन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली के सफल नेतृत्व में भारतीय टीम लंबे समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज रही.
विदेशी धरती पर दिखाया जलवा
विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम ने विदेशी धरती पर भी जलवा बिखेरें हैं. विराट कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर जलवा बिखेरा है.
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 36 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 16 मुकाबले जीते हैं, वहीं 15 मैचों में हार का सामना किया है. इसके अलावा 5 मुकाबले ड्रा रहे हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 7 हजार रनः
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने भारत के लिए खेले गए 123 मैचों में 9000 से अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम एक उपलब्धि हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 7 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बनें, उन्होंने ये कारनामा महज 81 पारियों में हासिल किया.