भारतीय टीम (Team India) के युवा खिलाड़ियों में से एक वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया में मौका मिला था. उन्होंने भारतीय टीम के लिए बतौर आलराउंडर कुछ मैच भी खेले, लेकिन उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और अब वो बीसीसीआई (BCCI) के किसी स्कीम में नहीं हैं. अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयनसमिति उन्हें न तो टी20 और न ही वनडे टीम में देख रही है.
टीम इंडिया में मौका न मिलने के बाद वेंकटेश अय्यर ने अब विदेशी टीम का रुख किया है और अब वो भारत से दूर इंग्लैंड में खेलते हुए दिखाई देंगे.
Venkatesh Iyer ने किया इंग्लैंड का रुख
भारतीय टीम के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) लंकाशायर के लिए इस साल वनडे कप और दो काउंटी चैंपियनशिप मैच खेलते नजर आयेंगे. भारतीय टीम के इस युवा खिलाड़ी ने काउंटी टीम लंकाशायर से 5 हफ्ते का अनुबंध किया है, जिसकी पुष्टि खुद लंकाशायर की टीम ने की है. इस 5 हफ्तों के दौरान वो लंकाशायर के लिए 2 काउंटी मैच और वनडे कप खेलते हुए दिखाई देंगे.
लंकशायर क्लब ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से फैंस को इस बात की जानकारी दी. इस प्रेस रिलीज में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के हवाले से लिखा गया था कि
“मैं इंग्लैंड में पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने को लेकर उत्साहित हूं. लंकशायर एक ऐतिहासिक क्लब है और यहां पर भारतीय खिलाड़ियों का अपना इतिहास रहा है. फारूख इंजीनियर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और हाल ही में वॉशिंगटन सुंदर इस जर्सी में खेल चुके हैं. मैं उस परंपरा को आगे बढ़ाना चाहूंगा.”
केकेआर के लिए आईपीएल खेलने वाले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने अपने बयान में आगे कहा कि
“इंग्लैंड की परिस्थितियों में लाल और सफेद दोनों गेंद से अपने कौशल को परखने से मेरे खेल को बहुत लाभ होगा. मैं उम्मीद करता हूं कि मैं अपने खेल से दर्शकों का मनोरंजन कर सकूंगा और दोनों फॉर्मेट में अपनी टीम को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करूंगा.”
अब तक कैसा रहा है Venkatesh Iyer का प्रदर्शन?
वेंकटेश अय्यर के प्रदर्शन की बात करें तो बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक कुल 20 प्रथम श्रेणी मैचों में 37.73 की औसत से एक शतक की मदद से 1132 रन बनाए हैं. वहीं गेंद से उन्होंने 15 विकेट अपने नाम किए हैं.
इसके अलावा लिस्ट ए की बात करें तो 102 की स्ट्राइक रेट से इस खिलाड़ी ने 43 मैचों में 1458 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल हैं.
भारत के लिए वेंकटेश अय्यर अब तक 2 वनडे मैच खेल चुके हैं, इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 12 रन निकले हैं. वहीं टी20 के 9 मैचों में उन्होंने कुल 133 रन बनाये हैं. इसके अलावा गेंद से 5 विकेट झटके हैं.