चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चयनकर्ता ने टीम ऐलान के बाद भी अचानक एक खिलाड़ी की एंट्री हुई. जिसने सेमीफाइनल और फाइनल में भारत की जीत लिए अहम् भूमिका रहा. 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए बहुत खराब रहा. इस वर्ल्ड कप में हिस्सा रहे वरुण चक्रवर्ती को दुबारा 4 साल में कभी मौका नहीं इला लेकिन जब गंभीर ने कोचिंग संभाला वरुण को टी20 में एंट्री दिलाई. वही वरुण के लिए अचानक किस्मत चमक गयी.
भारतीय टीम के टी20 से सीधे वनडे में एंट्री मिली अरु उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में यशस्वी को बाहर कर इन्हें शामिल किया गया. अब आईसीसी टूर्नामेंट में जीतने के बाद वरुण चक्रवती ने बड़ा बयान देकर सबको चौक दिया है.
वरुण चक्रवर्ती ने कहा मै कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा
चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके है. लेकिन खुद मिस्ट्री स्पिनर ने अब अपने करियर को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने खुद माना है क्यों कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल अपयेंगे. वरुण चक्रवर्ती से जब हाल में एक इंटरव्यू में टेस्ट क्रिकेट खेलने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि,
“हर क्रिकेटर की तरह मुझे भी टेस्ट क्रिकेट काफी पसंद है, लेकिन मेरी गेंदबाजी इस प्रारूप के लिए नहीं है, क्योंकि मैं एक मीडियम पेसर की तरह हूं. टेस्ट क्रिकेट में आपको एक दिन में 20-30 ओवर गेंदबाजी करनी होती है और जिस तरह मेरा स्टाइल है, मैं ऐसा नहीं कर सकता। मेरी गेंदबाजी तेज गति की होती है और मैं एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 10 से 15 ओवर फेंक सकता हूं, जो टेस्ट क्रिकेट के लिए पर्याप्त नहीं है”
मुझे अपनी लिमिट के बारे में पता है
वरुण चक्रवर्ती ने बताया भविष्य के बारे में उन्होंने माना वह अपनी लिमिट को जानते है. वरुण ने कहा, मैं ध्यान टी20 और वनडे में भारतीय टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर है. मैं अपनी सीमाओं के बारे में जानता हूं और उसी पर फोकस करता हूं. आपको बताते चले, वरुण चक्रवर्ती ने मीडियम पेसर बनाना चाहते थे लेकिन चोट की वजह से वह स्पिन गेंदबाज बन गए और सफल भी हुए.
ALSO READ:एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया फाइनल, विराट कोहली और रोहित शर्मा की छुट्टी, भारत को मिला नया कप्तान