Varun Chakaravarthy Statement: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच का पहला मैच का आगाज ईडन गार्डन के मैदान में जीत के आगाज से हुआ है. भारतीय टीम के लिए ओर कोच गौतम गंभीर के लिए यह जीत सुकून देने वाला था. इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता ओर गेंदबाजी का चुनाव किया. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच ही सबसे बड़ी जीत हासिल की. भारत ने टी20 में 79 गेंद रहते ही जीत लिए है जो कि यह सबसे बड़ी जीत है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 133 रन का लक्ष्य दिया.
जिसमे अकेले जोस बटलर अंतिम तक लड़ते रहे बटलर ने 68 रन की पारी खेली. जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को अभिषेक शर्मा ने ओर आसान बना दिया . अभिषेक ने महज 20 गेंद में अर्धशतक ठोका. भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया. इस मैच वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने भी अहम रोल निभाया ओर 3 विकेट लेने के बाद प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीत लिया.
वरुण चक्रवती (Varun Chakaravarthy) ने प्लेयर ऑफ़ मैच जीत कर दिया ये बयान
भारत ने यह मैच आसानी से जीत कर 1-0 से बढ़त ले लिए. वरुण चक्रवती (Varun Chakaravarthy) ने इस मैच में भारतीय टीम के जबरदस्त प्रदर्शन किये. उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके ओर Varun Chakaravarthy प्लेयर ऑफ़ मैच भी जीत लिए. इसके बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी के बार में बात करते हुए कहा कि,
“मैं आईपीएल में ऐसी पिचें देखने का आदी हूँ. मुझे पता है कि यह सीमर्स के लिए है, लेकिन मुझे पता है कि कुछ निश्चित लंबाई है जो मेरे लिए मददगार है. मैं गेंद को उनके आर्क से दूर रखने की कोशिश कर रहा हूँ, यह थोड़ा पकड़ रहा था. ईडन में हर ओवर में गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण है. जोस और अन्य लोगों जैसे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण है. आखिरी ओवर बहुत मुश्किल और चुनौतीपूर्ण था, लेकिन भगवान की कृपा से मैं सफल रहा. मुझे एहसास हुआ कि मैं साइड-स्पिन से बल्लेबाजों को नहीं हरा सकता. मैं बल्लेबाजों को केवल उछाल के माध्यम से हरा सकता हूँ. मैं अभी भी 10 में से 7 पर हूँ, अभी भी और काम करना है. “