Varun Chakaravarthy
भारतीय टीम के लिए इस फ़ॉर्मेट में अब नही खेलना चाहते हैं वरुण चक्रवर्ती, इस वजह से मिस्ट्री स्पिनर ने लिया ये फैसला

Varun Chakaravarthy: आईपीएल की वजह से भारतीय टीम (Team India) को एक ऐसा खिलाड़ी मिला है, जिसके सामने दुनिया के घातक से घातक खिलाड़ी भी नही टिक रहे हैं. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) है. वरुण चक्रवर्ती को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद भारतीय टीम में मौका दिया गया था और जब से उन्हें मौका मिला है भारतीय टीम टी20 में और मजबूत हो गई है.

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को इसके बाद वनडे में भी मौका दिया जाने लगा और वरुण चक्रवर्ती ने इस दौरान भारत को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy2025) जीताने में अहम रोल अदा किया. भारत को जब भी विकेट की जरूरत पड़ी, वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया को विकेट दिलाई. ऐसे में अब उन्हें टेस्ट टीम में मौका दिए जाने की मांग तेज हो गई है.

Varun Chakaravarthy ने टेस्ट क्रिकेट खेलने से किया इनकार

भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया है. वरुण चक्रवर्ती ने इसके पीछे की वजह का खुलासा भी किया है. वरुण चक्रवर्ती का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में उनका गेंदबाजी एक्शन और स्टाइल इस फ़ॉर्मेट में सूट नही करता है. वरुण चक्रवर्ती ने ये सब बाते आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू देते हुए ये सब बाते कही हैं.

वरुण चक्रवर्ती ने इस दौरान कहा कि

 “मैं टेस्ट क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी रखता हूं, लेकिन मेरा बॉलिंग स्टाइल टेस्ट को सूट नहीं करता है. सच कहूं तो मेरे एक्शन और बॉलिंग स्टाइल के साथ टेस्ट में लंबे-लंबे स्पेल फेंकना मेरे लिए संभव नहीं है.”

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) की इस बयान के बाद काफी चर्चा हो रही है. वरुण चक्रवर्ती को लेकर फैंस कह रहे हैं कि कम से कम एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसे अपनी कौशल और क्षमता का पूरा अंदाजा है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने की वरुण को इंग्लैंड ले जाने की मांग

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की मांग की है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड ले जाना चाहिए, जहां वो घातक साबित हो सकते हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि

“मिस्ट्री स्पिनर इंग्लैंड की कमजोरी हैं. इंग्लैंड के लिए यह एक सूजन वाली नस है. क्या आप वरुण चक्रवर्ती को छोड़ देंगे? नहीं, आपको उन्हें मैच में मौका देना होगा. या आप कुलदीप यादव को दोनों छोर से गेंदबाजी कराएंगे, क्योंकि इंग्लैंड के बल्लेबाज उन्हें पढ़ नहीं पाते.”

ALSO READ: ‘मै कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा..’, वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद किया चौकाने वाले ऐलान