भारतीय टीम को इस समय खराब दौर से गुजर रही है. श्रीलंका से वनडे में हार, न्यूजीलैंड से टेस्ट में हार, बॉर्डर-गावस्कर में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद WTC फाइनल से बाहर होना है. ऐसे में अब भारतीय टीम पर अगले ही महीने होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने का दबाव भी बढ़ चुका है.
हालाँकि भारत के पास उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है ऐसे में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी करने का बढ़िया अवसर भी है. इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलना है. वही भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में भी 3 लीग मैच खेलना है. इन दोनों टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम कुछ खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी में कुलदीप यादव की जगह खाने लौटा यह गेंदबाज
कुलदीप यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिला लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर सके थे इस सीरीज के बाद कुलदीप यादव सर्जरी कराने के विदेश गए सर्जरी के बाद ऐसा माना जा रहा उनको अपने फिटनेस को साबित करना है चैंपियंस ट्रॉफी में अगर कुलदीप फिट होते तो खेलने का मौका मिल सकता है लेकिन इसी बीच लगभग 48 महीने बाद टीम में लौटे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती खूब चर्चा में आ चुके है उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 5 विकेट चटकाए जिसके बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम में मौका मिलने की चर्चा उठने लगी है.
एक ओवर में फेंकता है 7 तरह की गेंद
कुलदीप यादव की मुसीबतें बढ़ चुकी है, वरुण चक्रवर्ती जो 3 साल पहले टी20 विश्वकप खेले थे उसके बाद से ही वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और अब 48 महोना बाद वरुण की टीम इंडिया में वापसी हुई. वापसी करते ही टी20 में उन्होंने खूब विकेट चटकाए. वरुण चक्रवर्ती को मिस्ट्री स्पिनर भी कहा जाता है. वह 6 गेंद की ओवर में 5 तरह की गेंद फेंकते है . वरूण के खुद के अनुसार उनके पास कुल 7 तरह की वेरिएशन हैं। जिनमें- ऑफ ब्रेक, लेग ब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉपस्पिनर, यार्कर की तरह स्लाइड करती हुई एक गेंद जो बल्लेबाजों के पैरों की अंगुलियों पर पड़ती है.