आईपीएल में शतक जड़ते वैभव सूर्यवंशी को ईनाम, इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे मैच में वैभव और आयुष माहत्रे को मौका
आईपीएल में शतक जड़ते वैभव सूर्यवंशी को ईनाम, इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे मैच में वैभव और आयुष माहत्रे को मौका

IPL को हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों का मैदान कहा गया है। इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ी जमकर अपने खेल का प्रदर्शन दिखाते हैं। टीम इंडिया की जर्सी पहनने का सपना देखते हैं। कुछ ऐसा ही सपना देखने वाले राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने भी देखा है। आईपीएल 2025 में अपना डेब्यू दर्ज करते ही इस खिलाड़ी ने गुजरात के खिलाफ 35 रनों में शतकीय पारी खेलकर क्रिकेट की दुनिया में हलचल मचाई है। अब टीम इंडिया के दरवाजे भी उनके लिए खुलते हुए दिखाई दे रहे हैं। आइयें जानते हैं की टीम इंडिया की कौन सी सीरीज के लिए वैभव सूर्यवंशी मैदान में दिखाई दे सकते हैं।

आईपीएल में चमका यह सितारा

गुजरात के खिलाफ शानदार शतक की पारी खेलने वाले राजस्थान के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के नाम का बोल वाला चारों तरफ देखने को मिल रहा है। उन्होंने गुजरात के खिलाफ सबसे कम 37 गेंद पर शतक जड़ने वाले यूसुफ पठान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। बता दे कि वैभव के इस कारनामे के बाद तो यह कहा जा रहा है कि जल्द ही वह टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए दिखाई दे सकते हैं।

इस दौरे पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं वैभव

आईपीएल के मैदान में वैभव की शानदार प्रदर्शन को देखकर यह माना जा रहा है कि उन्हें भारत की अंडर-19 टीम के लिए बुलावा आ सकता है। वैभव को यूके के खिलाफ सीरीज में जगह दी जा सकती है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की खबरों के मुताबिक सूर्यवंशी और आयुष का नाम भारतीय टीम के पांच वनडे सीरीज और दो T20 सीरीज मैं आने की पूरी संभावनाएं है।

वैभव सूर्यवंशी का क्रिकेट करियर

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अभी तक अपने करियर में बहुत ज्यादा मुकाबला तो नहीं खेले हैं। उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 मैच खेलते हुए 100 रन बनाए हैं। हालांकि इसके बाद अगर लिस्ट एक ही बात की जाए तो उन्होंने 6 मैच खेलते हुए 132 रन बनाए हैं। वही T20 में सूर्यवंशी ने अब तक चार मैच में 41 की औसत के साथ 164 रन बनाने का काम किया है। आईपीएल में इस खिलाड़ी ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 50 की औसत और 215 की स्ट्राइक रेट के साथ 151 रन बनाए हैं जिसमें सूर्यवंशी का एक शतक भी शामिल है।

ALSO READ:इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के कोचिंग दल में बदलाव, इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर जाएंगे ये 3 दिग्गज, हेड कोच के नाम से भी उठा पर्दा