इंग्लैंड
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अजित अगरकर नेइंग्लैंड इन 4 खिलाड़ियों को किया था बाहर, अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलना पक्का

दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग आईपीएल धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच रही है। इस टूर्नामेंट की समाप्ति के लगभग 1 महीने बाद भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है। दोनों ही टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड और भारत में इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। बीसीसीआई के सिलेक्टर्स ने भी अभी से टीम में शामिल करने वाले संभावित खिलाड़ियों के नाम की एक लिस्ट भी तैयार कर ली है। इस सीरीज में कई सारे खिलाड़ियों की जहां वापसी हो सकती है तो वहीं कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू भी दर्ज कर सकते हैं।

टीम इंडिया में डेब्यू दर्ज करा सकता है ये खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में आईपीएल में 35 गेंद में अपना शतक पूरा करने वाले वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में डेब्यू करने का शानदार मौका मिल सकता है। वैभव ने इस साल ही आईपीएल के लिए अपना डेब्यू दर्ज कराया है और इसी के साथ वह T20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे तेज युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं। वैभव की बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि बीसीसीआई इस खिलाड़ी पर अपना दांव खेल सकती है हालांकि वैभव ने अभी तक आईपीएल में तीन मैच खेलते हुए 50 की औसत और 215 की स्ट्राइक रेट के साथ 151 रन बनाए हैं।

टेस्ट टीम में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी

हार्दिक पांड्या भी भारत की टेस्ट टीम में अपनी वापसी दर्ज कर सकते हैं। हार्दिक ने आखिरी बार साल 2018 में टीम के लिए टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद वह अभी तक दोबारा टेस्ट मैचों में दिखाई नहीं दिए हैं। चोट की वजह से वह टेस्ट क्रिकेट से दूर चल रहे है। लेकिन अब ऐसे में टीम इंडिया को उनकी जरूरत है। जिसके चलते उनकी वापसी हो सकती है । वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए लिहाज से यह सीरीज भारत के लिए काफी ज्यादा अहम है। ऐसे में बीसीसीआई हार्दिक पांड्या का विकल्प ढूंढने का काफी प्रयास कर रहा है। लेकिन उनके जैसा ऑलराउंडर अभी तक भारतीय टीम को नहीं मिला है।

इंग्लैंड टीम के खिलाफ भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर।

ALSO READ:आईपीएल में शतक जड़ते वैभव सूर्यवंशी को ईनाम, इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे मैच में वैभव और आयुष माहत्रे को मौका