आईपीएल में 35 गेंद में अपना शतक पूरा करने वाले वैभव सूर्यवंशी की चर्चा क्रिकेट जगत में ही नहीं बल्कि चारों तरफ हो रही है। मैदान में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दिखाने वाले वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यूसुफ पठान के 37 गेंद पर शतकीय पारी के रिकॉर्ड को तोड़कर 35 गेंद में शतक लगाकर इस रिकार्ड को भी अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ हम आपको बताते हैं वैभव सूर्यवंशी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें हैं
35 गेंद पर वैभव की शतकीय पारी
राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल को गुजरात के खिलाफ 38 गेंद पर 101 रन बनाए। हालांकि 35 गेंद पर उनकी शतकीय पारी में साथ 7 चौके और 11 लंबे-लंबे छक्के देखने को मिले। इसी के साथ ही वह आईपीएल में सबसे तेज शतक जाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा सबसे कम उम्र में आईपीएस शतक जड़ने के साथ-साथ उन्होंने कई सारे रिकार्ड्स को भी अपने नाम किया है।
आखिर किस क्लास में पढ़ते हैं वैभव सूर्यवंशी
वैभव इस समय 8th क्लास के स्टूडेंट है। उनके पिता ने बताया है कि वैभव डॉक्टर मुक्तेश्वर सिंह मॉडेस्ट्री स्कूल ताजपुर बिहार में आठवीं क्लास के स्टूडेंट है। वह रोज सवेरे उठकर ट्यूशन पढ़ाने जाते हैं। लेकिन उनका अधिकतर फोकस क्रिकेट पर रहता है। क्रिकेट में रुचि होने के कारण उनके पेरेंट्स उन पर ज्यादा पढ़ाई को लेकर प्रेशर नहीं करते हैं। बता दे की वैभव अभी सिर्फ 14 साल के हैं और उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर के भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि आईपीएल में स्टार बनने के बाद के इस बड़े सितारे की जल्द ही लाइफ में कोई लड़की की एंट्री हो सकती हैं।
14 नहीं 16 साल के हैं वैभव
2025 मेगा ऑक्शन के दौरान राजस्थान की टीम ने वैभव को 1.10 करोड रुपए देकर टीम का हिस्सा बनाया था। हालांकि अब तक तीन मैचों में वह 151 रन बना चुके हैं। जिसके साथ ही वह पूरे क्रिकेट जगत में इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। वैभव भले ही ऑन पेपर 14 साल के हो लेकिन उनकी असल उम्र 16 साल है। साल 2023 के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी उम्र 14 साल है और अभी भी वह अपनी उम्र 14 साल ही बता रहे हैं। हालांकि वैभव के गांव वालों का कहना है कि वैभव की असली उम्र 16 साल है। वही वैभव इस बात को बताते हैं कि बीसीसीआई ने उनकी बोर्न टेस्टिंग कर रखी है।