Posted inक्रिकेट, न्यूज

6 6 6 6 6 6 4 4 4….इंग्लैंड के खिलाफ बरस पड़े वैभव सूर्यवंशी, 13 चौका 10 छक्कों की मदद से जड़े दुनिया की सबसे तेज शतक, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

6 6 6 6 6 6 4 4 4....इंग्लैंड के खिलाफ बरस पड़े वैभव सूर्यवंशी, 13 चौका 10 छक्कों की मदद से जड़े दुनिया की सबसे तेज शतक, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
6 6 6 6 6 6 4 4 4....इंग्लैंड के खिलाफ बरस पड़े वैभव सूर्यवंशी, 13 चौका 10 छक्कों की मदद से जड़े दुनिया की सबसे तेज शतक, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

IPL 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले 14 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था और इस सीजन वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू करते ही सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर लिया। खिलाड़ी ने मात्र 35 गेंदों में 100 रन बना दिए थे। जिससे लाखों फैंस उनके दीवाने हो गए। IPL 2025 सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद BCCI ने खिलाड़ी को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी को भारत की अंडर 19 टीम में शामिल किया।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी ने किया बेहतरीन प्रदर्शन :

इन मुकाबला सूर्यवंशी ने भारतीय टीम के लिए काफी बेहतरीन और कमाल का प्रदर्शन दिखाया। मौजूदा समय में इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। इस सीरीज के साथ-साथ भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 की टीमें वनडे सीरीज खेल रही है जिसका हिस्सा वैभव सूर्यवंशी भी है। इस सीरीज के चौथे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने अपने नाम शतक जड़कर एक बार फिर से लाखों फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस बार वैभव सूर्यवंशी है शतकीय पारी केवल 52 गेंद में खेली है। इस शतकीय पारी के साथ ही वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर से अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। तो आइए आपको भी इसके बारे में पूरी जानकारी देते है.

10 छक्कों की मदद से जड़े दुनिया की सबसे तेज शतक

भारत और इंग्लैंड अंडर 19 क्रिकेट टीमों के बीच मौजूदा समय में वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान के खिलाड़ी कामरान गुलाम का एक महा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल कामरान गुलाम ने इंग्लैंड के खिलाफ 53 गेंद में अपना शतक पूरा दिया था लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने उनके इस रिकार्ड को तोड़ते हुए केवल 52 गेंद में शतक जोड़ दिया।

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी ने चौथे मैच में 78 गेंद में 143 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी में वैभव सूर्यवंशी ने 10 छक्के और 13 चौके भी जड़े। इस पारी के बाद वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 क्रिकेट टीम में सबसे तेज शतक ड़ने वाले खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज कर लिया है।

विहान मल्होत्रा की विस्फोटक पारी :

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के साथ ही विहान मल्होत्रा ने विस्फोटक पारी खेल कर अपने शतक को अंजाम दिया। विहान मल्होत्रा की प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने वनडे सीरीज के चौथे मैच में 121 गेंदों में 129 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी में बिहार मल्होत्रा ने तीन छक्के और 15 चौक भी जड़े। इन दोनों खिलाड़ियों की विसफोटक पारी की बदौलत अंदर-19 भारतीय क्रिकेट टीम एक विशाल स्कोर पर पहुंच गई।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीड में अंडर-19 टीम :

आयुष म्हात्रे (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर),हरवंश सिंह (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

ALSO READ:IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 तारीख से 3 वनडे मैच के लिए भारतीय टीम फाइनल, वर्ल्ड कप विजेता होगा नया कप्तान

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...