14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बड़े-बड़े धुरंधर गेंदबाजों की गेंद पर चौके छक्के लगाए और 35 गेंद में शतकीय पारी खेल क्रिकेट की दुनिया में हड़कंप मचा दिया। जिसके बाद कई सारे बड़े दिग्गजों ने वैभव को भारत का भविष्य बताया और इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए, लेकिन अब वैभव की तरह ही एक और खिलाड़ी सुर्खियां बटोर रहा है। जिसकी उम्र में 14 साल है और इस खिलाड़ी ने दोहरा शतक लगाकर दुनिया को हैरान कर दिया है कौन है यह खिलाड़ी लिए जानते हैं।
इस खिलाड़ी ने मैदान पर लगाया दोहरा शतक
दरअसल हाल ही में कानपुर में आयोजित ट्रायल्स के आधार पर मोहम्मद कैफ का चयन अंडर-14 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में यूपी में हुआ था। देहरादून में आयोजित अंडर-14 राज सिंह डूंगरपुर क्रिकेट के फाइनल मैच में यूपी का सामना विदर्भ के बीच में खेला गया। मुकाबले में कैफ यूपी की तरफ से खेलते हुए नजर आए।
मोहम्मद कैफ ने जड़ा दोहरा शतक
इस मैच में कैफ ने 280 गेंद का सामना करते हुए 250 रनों की बेहतरीन पारी के लिए इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और 12 छक्के देखने को मिले। इस खिलाड़ी ने करीबन 377 मिनट क्रीज पर बिताएं। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के ख़िताब से भी नवाजा गया।
हालांकि कैफ के नाबाद दोहरे शतक के दम पर 509 रनों का टोटल बोर्ड पर टांग दिया और फिर रन चेज करने के लिए मैदान पर उतरी विदर्भ की टीम 10 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाकर ही सिमट गई।
इस वजह से अंडर-14 में चयन
रिपोर्ट्स के मुताबिक कानपुर में आयोजित हुए ट्रायल्स के जरिए मोहम्मद कैफ को अंडर 14 में जगह मिली। इसके बाद उन्होंने अपना कमाल दिखा कर पूरी दुनिया को अपना मुरीद बना लिया।
बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी उम्र 13 साल बताई गई तो वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स कैफ की उम्र को 14 साल बता रहे हैं। हालांकि अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि कैफ की असली उम्र क्या है।