वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavansi): 14 साल के वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavansi) ने हाल ही में आईपीएल में राजस्थान की ओर से डेब्यू किया, ड़ेब्यू सीजन में उन्होंने ऐसा तहलका मचाया कि लोग उनके फैंस हो गएं. आईपीएल में किए गए प्रर्दशन के आधार पर ही BCCI की ओर से उन्हें डेब्यू का मौका दिया जा सकता है.
आईपीएल डेब्यू में Vaibhav Suryavansi ने मचाया धमालः
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में राजस्थान (Rajasthan Royals) ने 1.1 करोड़ रूपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. इस सीजन में उन्होंने 7 मैच खेले हैं जिसमें जबर्दस्त बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा है. उनका पहले ही सीजन में बेस्ट स्कोर 101 बन गया है. महज 35 गेंदों में शतक बनाकर उन्होंने इतिहास रच दिया था. ऐसे में वो जल्द ही टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं.
इस साल कर सकते हैं टीम इंडिया से डेब्यूः
वैभव सूर्यवंशी के कोच अशोक कुमार ने हाल ही में IANS को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि वैभव (Vaibhav Suryavansi) बहुत जल्द टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर वो थोड़ा अपनी फिटनेस पर ध्यान कर लें और मैदान पर फील्डिंग के स्तर में सुधार कर लें तो वो जल्द ही टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
राजस्थान के कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग में और निखरे वैभवः
अशोक कुमार ने बताया कि राहुल द्रविड़ सर और विक्रम राठौर सर की कोचिंग में उनके अंदर और निखार आया है. वैभव ने सफेद गेंद से बीते 3 महीने में जो अभ्यास किया है उससे उनके खेल में काफी सुधार आया है और वो अब खेल की स्थिति और परिस्थिति को अच्छी तरह समझ सकते हैं.
कुछ ऐसा है करियर वैभव काः
14 साल के वैभव सूर्यवंशी को अभी कुछ खास क्रिकेट का तजुर्बा नहीं है. उन्होंने अभी तक महज पांच प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 100 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट ए के 6 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 132 रन बनाए हैं.
Also read: https://trendbihar.com/england-test-team-3-players-danger-team-india/