USA vs BAN: इस साल अमेरिका में टी20 विश्वकप 2024 का आयोजन होकर नया इतिहास रचा जायेगा. वही विश्वकप से महज कुछ दिन पहले अमेरिका की टीम जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है के तरह से इतिहास में अपना नाम दर्ज करा रही है. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में पहला टी20 अमेरिका (USA) को हराकर, अब दूसरे टी20 मैच में में भी जबरदस्त पटखनी दी है. इस मैच में बांग्लादेश को अमेरिका की टीम ने 7 रन से हरा दिया है. बांग्लादेश की मजबूत टीम मैदान पर उतरी अमेरिका के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. बांग्लेश की मजबूत गेंदबाजी के आगे अमेरिका क्रिकेट टीम ने 144 रन का लक्ष्य खड़ा किया. जिसके सामने बांग्लादेश की पूरी टीम ने 137 रन पर घुटने टेक दिया.
रोमांचक मुकाबले में अमेरिका के सामने बांग्लादेश ने टेके घुटने, 7 रन से हार
पहला टी20 मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद दूसरे टी20 मैच में मजबूत गेंदबाजीऔर पूरी टीम के साथ उतरी बांग्लादेश. अमेरिका (USA) ने उनके सामने 144 रन का लक्ष्य खड़ा किया. जिसका पीछा करने उतरी बांग्लादेश की तरफ से तन्जिद हसन और सौम्य सरकार बल्लेबाजी को उतरे. सौम्य सरकार शून्य रन पर ही सौरभ नेत्र्वालकर ने आउट कर दिया और 1 रन 1 विकेट गिरा दिया. तन्जिद भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 19 रन बनाकर जेस्सी सिंह ने बोल्ड कार दिया.
अमेरिका (USA) ने सीरीज पर जमाया कब्ज़ा, रचा इतिहास
इसके बाद कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने पारी संभाली 36 रन बनाकर रन बनाकर का रन आउट शिकार हुए, अब सब दारोमदार शाकिब अल हसन पर था लेकिन उनको भी 30 रन के स्कोर पर चलता किया. इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज भी कुछ नहीं कर सके मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंचा लेकिन आखिर कर बाजी अमेरिका ने ही मारी. और मैच को अंतिम ओवर में 6 रन से जीत लिया. इसके साथ अमेरिका क्रिकेट टीम ने सीरीज जीत कर इतिहास रच दिया.
इससे पहले अमेरिका के तरफ से बल्लेबाजी में स्टीव टेलर 31 और कप्तान मोनाक पटेल ने 42 रन की पारी खेल आकर जबर्रदस्त शुरुआत दी. इसके बाद अरोन जोंस ने 35 रन बनाये . इसके बाद कोई खिलाड़ी बांग्लादेश के मजबूत गेंदबाजी के आगे ज्यादा कुछ नहीं कर सका 144 रन का स्कोर खड़ा किया.