Unmukat Chand
6,6,6,6,6,6... भारत में उन्मुक्त चंद ने मचाया कोहराम, इस टीम के खिलाफ मात्र 63 गेंदों में ठोक डाले 125 रन

Unmukt chand: क्रिकेट के मैदान में जब छक्कों की बारिश होती है, तो हर फैन का दिल जोश से भर जाता है। IPL 2025 के दौरान चक्कों चौकों की बरसात हो रही है। ऐसे ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2013 के दौरान एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला था, जब दिल्ली और गुजरात के बीच हुए मुकाबले में एक बल्लेबाज ने गेंदबाजों की जमकर धुलाई की।

मैदान पर मौजूद दर्शक हैरान थे, सोशल मीडिया पर स्कोरकार्ड वायरल हो गया, और हर कोई बस एक ही नाम ले रहा था उन्मुक्त चंद( Unmukt chand)।

Unmukt chand की विस्फोटक पारी

दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया, और इस पारी के हीरो रहे उन्मुक्त चंद (Unmukt chand)। उन्होंने 63 गेंदों में 125 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 10 छक्के शामिल थे। शुरुआत से ही उन्मुक्त चंद आक्रामक दिखे और गुजरात के किसी भी गेंदबाज को टिकने का मौका नहीं दिया।

खासकर जसप्रीत बुमराह के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी देखने लायक थी, क्योंकि बुमराह ने अपने चार ओवरों में 50 रन लुटा दिए। उन्मुक्त की इस आतिशी बल्लेबाजी के चलते दिल्ली ने 20 ओवरों में 198/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

UNMUKT chand SCORECARD

दिल्ली के गेंदबाजों ने किया था गुजरात का शिकार

199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम पर दिल्ली के गेंदबाजों ने जबरदस्त दबाव बनाया। गुजरात की पूरी टीम केवल 86 रनों पर सिमट गई।

दिल्ली के लिए सुमित नरवाल ने 3 विकेट चटकाए, जबकि मनन शर्मा ने 2 विकेट झटके। गुजरात का कोई भी बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सका, और पूरी टीम बिखर गई।

उन्मुक्त चंद की पारी ने फैंस को दिलाया पुरानी यादों का याद

उन्मुक्त चंद, जो घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, ने इस पारी से अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। उनकी इस पारी ने 2012 के अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिला दी, जब उन्होंने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

अब आईपीएल 2025 में वो नहीं खेल रहे हैं, लेकिन आज भी उनके चर्चे होता रहता है। इस धमाकेदार पारी ने न सिर्फ दिल्ली को जीत दिलाई, बल्कि उन्मुक्त चंद का नाम एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया था।

ALSO READ: Rajat Patidar: ‘उसने ही गेम को पलट दिया…’, कोहली या खुद को नहीं, रजत पाटीदार ने इस खिलाड़ी को दिया चेन्नई के खिलाफ जीत का श्रेय