इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। टीम इंडिया (Team India) को घर में न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ 12 साल बाद हार का सामना करना पड़ा। इस हार से पूरी दुनिया में सनसनी मची हुई है। टीम इंडिया की हार से हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि गौतम गंभीर ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं। जो खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में भी खेलने के भी हकदार नहीं हैं। आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में।
Team India के कप्तान रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन जारी
भारतीय टीम (Team India) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ में घर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। लेकिन इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्लेबाजी में कमाल नहीं दिखा सके। वें पूरी सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके है। उन्होंने पूरी घरेलू सीजन में 10 पारियों में 119 रन बनाए है। यह उनका अब तक क्रिकेट करियर का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है।
इसके अलावा रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में कमाल नही दिखा सके। वें सही समय पर गेंदबाजी में बदलाव नही ला पाए। जिसके कारण टीम इंडिया (Team India) को पहली बार घर में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। उनके इस प्रदर्शन के बाद कई लोगों का मानना है कि वें रणजी ट्राॅफी में भी खेलने लायक नहीं है।
मोहम्मद सिराज को रणजी खेल हासिल करनी चाहिए फॉर्म
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी फॉर्म की तलाश में संघर्ष कर रहे हैं। खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें कुछ समय के लिए टीम से बाहर भी किया गया, लेकिन अब भी उनकी गेंदबाजी में सुधार नहीं हो पाया है। उनकी फॉर्म टीम के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है, जो आगामी सीरीज में टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है।
सिराज ने करियर में खेले कुल 31 टेस्ट मैचों की 57 पारियों में 30.63 की सामान्य औसत से 80 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान 3 बार एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।
ALSO READ: IPL 2025 में पहली बार खेलेगा दुनिया का सबसे महान गेंदबाज, 10 साल बाद खेलेगा टी20, CSK लगा देगी करोड़ो