IND vs ZIM Team India 3rd T20I

भारतीय टीम (Team India) इस समय जिम्बाब्वे (Zimbabwe National Cricket Team) के दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के अब तक कुल 2 मैच खेले हैं, जिसके पहले मैच में भारतीय टीम को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा, वहीं इस सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और जिम्बाब्वे की टीम (IND vs ZIM) को 100 रनों से हराया.

भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों के साथ पहुंची है. अब तक इस सीरीज में भारत की तरफ से अब तक 4 खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं. इनमे ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel), अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), रियान पराग (Riyan Parag) और साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के नाम शामिल हैं. अभिषेक शर्मा ने दूसरे ही मैच में धमाल भी मचाया था और 47 गेंदों में ही 100 रन बना डाले.

तीसरे टी20 में Team India में हो सकते हैं 2 बड़े बदलाव

टी20 विश्व कप विजेता टीम के 3 भारतीय खिलाड़ी भारत में जश्न मनाने के बाद अब जिम्बाब्वे पहुंच चुके हैं. इन खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन अब जिम्बाब्वे पहुंच चुके हैं और टीम इंडिया (Team India) के साथ जुड़ गये हैं. ऐसे में तीसरे टी20 में टीम में 2 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

अभिषेक शर्मा अपने डेब्यू मैच में फ्लॉप रहे थे, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने गजब की वापसी की और शतक जड़ दिया. ऐसे में शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा ही तीसरे मैच में भी भारतीय पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं. अगर ऐसा होता है, तो यशस्वी जायसवाल टी20 विश्व कप 2024 की तरह बेंच पर ही बैठे नजर आएंगे.

हालांकि शिवम दुबे और संजू सैमसन प्लेइंग 11 में अपनी जगह बना सकते हैं. अब तक 2 मैचों में बतौर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल कुछ खास नहीं कर सके हैं, ऐसे में उनकी जगह तीसरे मैच में संजू सैमसन विकेटकीपिंग करते नजर आ सकते हैं. वहीं रियान पराग की जगह शिवम दुबे को बतौर आलराउंडर मौका दिया जा सकता है. शिवम दुबे ने टी20 विश्व कप 2024 जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.

तीसरे टी20 में कुछ ऐसी हो सकती है Team India

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैसमन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई.

ALSO READ: BCCI ने बताया टीम इंडिया में किस तरह बांटी जाएगी 125 करोड़ की ईनाम राशि, हर खिलाड़ी, कोच और सपोर्ट स्टाफ को मिलेंगे इतने करोड़ रूपये