Tom Latham: न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) पिछले महीने श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) दौरे पर थी, जहां कीवी टीम को श्रीलंका के सामने 0-2 से सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा था, लेकिन भारत दौरे पर आते ही न्यूजीलैंड की टीम ने अलग ही खेल दिखाया. न्यूजीलैंड की टीम ने भारत (Team India) को 3-0 से शिकस्त दी है. श्रीलंका दौरे पर न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी थे और भारत दौरे से पहले उन्होंने कप्तानी छोड़ी और टॉम लैथम ने टीम की कमान संभाली.
टॉम लैथम (Tom Latham) ने टीम की कमान संभालते ही भारतीय टीम को पहली सीरीज में ही 3-0 से शिकस्त देकर इतिहास रच दिया. अब टॉम लैथम ने सीरीज जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में जो कुछ कहा आइए जानते हैं.
Tom Latham ने सीरीज जीतते ही कही ये बात
भारत को 3-0 से सीरीज हराने के बाद टॉम लैथम (Tom Latham) ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए कहा कि
“ऐसे ऐतिहासिक मैदान पर टेस्ट मैच और सीरीज जीतना वाकई खास है. विश्व स्तरीय भारतीय टीम के खिलाफ बहुत खास. हम जानते थे कि सतह काफी बड़ी हो रही है, इसलिए हम गेंदबाजों पर दबाव बनाना चाहते थे और गेंद को सही क्षेत्र में डालना चाहते थे. हम कीवियों का एक समूह हैं जो दुनिया पर कब्जा कर रहे हैं और देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हम जानते हैं कि भारत कितना अच्छा है. आज समूह पर बहुत गर्व है.”
हर मैच में टॉस रहा भारत के हार की वजह
टॉम लैथम (Tom Latham) ने तीसरे टेस्ट को लेकर बात करते हुए कहा कि
“हम यहां इसे सरल रखना चाहते हैं. हम यहां आकर कुछ अच्छे शॉट खेलने का प्रयास करना चाहते थे, मैंने पिछले कुछ हफ़्तों में इसके बारे में बात की थी और मुझे निश्चित रूप से लगता है कि हमने ऐसा किया है. हम बल्ले से थोड़ा अधिक आक्रामक रहे हैं, अधिक सक्रिय होने की कोशिश की है. गेंद के साथ, हमने इसे सरल रखने की कोशिश की, थोड़ा-थोड़ा यह समझा कि भारत कैसे खेलता है और बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं. लोगों ने अलग-अलग समय पर योगदान दिया, जो सबसे महत्वपूर्ण बात रही और इस पद पर खड़े होकर वास्तव में खुशी हुई. बहुत कुछ नहीं (बदला हुआ), हमने वहां (श्रीलंका में) उतना बुरा नहीं खेला. यहाँ पर टॉस हमारे पक्ष में गये, ऐसी परिस्थिति में टॉस जीतना बेहद महत्वपूर्ण होता है. हमें विश्वास था कि हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त रन हैं.”
Tom Latham ने विश्व कप जीतने पर महिला टीम को दी बधाई
टॉम लैथम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि
“हम यहां आए, हमने आज सुबह वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. जब आप मुश्किल विकेट पर स्कोर का पीछा कर रहे हों, तो बोर्ड पर रन हमेशा महत्वपूर्ण होते हैं. लड़कियों का विश्व कप जीतना शानदार था. लेकिन, इस पद पर होने का हम केवल सपना देख सकते थे जब हम तीन सप्ताह पहले यहां आए थे.”