TOM LATHAM

Tom Latham: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला गया, जिसे न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने 8 विकेट से अपने नाम किया. इस टेस्ट सीरीज के पहले अपने 2 मैच श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) से हारकर आ रही न्यूजीलैंड की टीम के लिए ये जीत काफी मायने रखती है.

न्यूजीलैंड की जीत के बाद कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने अपने टीम की जीत को लेकर बात की और कहा कि अच्छा हुआ जो हम टॉस हार गये.मैच जीतने के बाद कीवी कप्तान ने जो कुछ कहा आइए जानते हैं.

मैच के बाद Tom Latham ने कही ये बात

मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने कहा कि

 “मुझे लगता है कि हम वास्तव में पहले बल्लेबाजी करने जा रहे थे. अंत में टॉस हारना अच्छा रहा. हमने लंबे समय तक सही एरिया में बॉल डाली और परिणाम प्राप्त किए. पहली दो पारियों ने हमारे लिए खेल की नींव रखी. हम जानते थे कि भारत तीसरी पारी में हम पर पलटवार करेगा, लेकिन गेंदबाजों ने दूसरी नई गेंद से अच्छे सवाल पूछे और परिणाम प्राप्त किए. हम जानते हैं कि भारत अपनी परिस्थितियों में कितनी बेहतरीन टीम है.”

न्यूजीलैंड के कप्तान लैथम (Tom Latham) ने अपने बयान में आगे कहा कि

“हमने देखा कि नई गेंद ने हमारे लिए क्या किया, इसलिए हमें उम्मीद थी कि वे हमारे लिए भी ऐसा ही करेंगे. हम शीर्ष पर कुछ साझेदारियाँ बनाने में सफल रहे और मुझे लगता है कि रचिन और टिम साउदी के बीच साझेदारी ने हमें उस समय आगे बढ़ाया जब खेल संतुलन में था. केवल 100 का पीछा करना अच्छा था. वह (विलियम ओ रूर्की) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार रहे हैं. गति, उछाल, गेंद को हवा में और विकेट से दूर ले जाने की क्षमता, उन्हें अनुभवी साउथी और मैट हेनरी का भी समर्थन मिला.”

इसके साथ ही उन्होंने (Tom Latham) कहा कि

“जिस तरह से उन्होंने (साउथी) पहली पारी में ऊपर से गेंदबाजी की, शायद उसने हमारे लिए शानदार लय तय कर दी और हम जानते हैं कि टिम में बल्लेबाजी की कितनी क्षमता है. युवा खिलाड़ी (रचिन) ने कुछ साल पहले टेस्ट क्रिकेट खेला था. पिछले 12 महीनों में जिस तरह से उन्होंने खेला है और एक तरह से नई भूमिका में ढल गए हैं, जिसकी उन्हें आदत नहीं है.. उन्होंने पहली पारी में अपनी क्लास दिखाई, जिस तरह से उन्होंने आज बल्लेबाजी की, उससे हमारे चेंज रूम में घबराहट कम हुई.”

न्यूजीलैंड की जीत में इन खिलाड़ियों का रहा योगदान

न्यूजीलैंड की जीत में 5 खिलाड़ियों का सबसे बड़ा योगदान रहा, जिसमे ओपनर डेवोन कॉनवे, मीडियम पेसर विलियम ओ रूर्की और मैट हेनरी और रचिन रविंद्र का नाम शामिल है. भारतीय टीम जब पहली पारी में मात्र 46 रनों पर आलआउट हुई तो इस इस दौरान विलियम ओ रूर्की ने 4 और मैट हेनरी ने 5 विकेट झटका था, वहीं जब दूसरी पारी में भारतीय टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी, तो इन दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट झटके.

वहीं जब बल्लेबाजी की बात आई तो पहली पारी में ड्वेन कॉनवे ने 91 रन बनाए तो वहीं रचिन रविंद्र ने 134 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. वहीं दूसरी पारी में रचिन रविंद्र ने 39 और विल यंग ने 48 रनों की पारी खेली.

ALSO READ: Rohit Sharma: ‘मुझे ये उम्मीद नहीं थी 50 रन ना बना पाए…’, हार के बाद रोहित ने टॉस को नहीं बल्कि इन्हें ठहराया दोषी