today gold price

Today Gold Price: पिछले 10 दिनों से लगातार सोने की कीमतों (Today Gold Price) में गिरावट पर रोक लग गई है. विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं ने जमकर सोने की डिमांड की, जिसके बाद दिल्ली में सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है और सोने की कीमत 500 रूपये बढ़ गई है. इसके बाद अब सोने की कीमत 73,600 रूपये से बढ़कर 74,100 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. सोने की बढ़ती कीमतों की वजह से खरीददारो की टेंशन बढ़ गई है.

Today Gold Price: सोने के साथ चांदी की चमक भी लौटी वापस

सोने की बढ़ती कीमतों (Today Gold Price) के बीच अब चांदी की कीमत भी तेजी से बढ़ रही है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की तरफ से मांग बढ़ी है, इसी वजह से सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत (Today Silver Price) भी बढ़ गई है. कल तक चांदी की कीमत 83,600 रुपये प्रति किलोग्राम था. वहीं अब आज ये बढ़कर 1000 की बढ़त के साथ 84,600 रूपये हो गई है.

चांदी के साथ सोने की कीमत (Today Gold Price) भी बढ़ी है, जिसके बाद 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 500 रुपये बढ़कर 73,250 रुपये से 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. विदेशी मोर्चे पर कॉमेक्स सोना 0.82 प्रतिशत बढ़कर 2,546.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.

सोने और चांदी की कीमत बढ़ने पर क्या बोले एक्सपर्ट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा,

“अमेरिकी रोजगार आंकड़ों के अपेक्षा से कमजोर रहने के बाद गुरुवार को सर्राफा में तेजी आई. इससे ब्याज दरों में भारी कटौती की उम्मीद बढ़ गई, यही वजह है कि सोने जैसी नॉन-यील्ड मेटल के दाम में तेजी आई है.’

वहीं मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सिक्योरिटीज के कमोडिटी रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि

“रोजगार आंकड़ों के बाद बाजार सहभागियों ने 18 सितंबर को फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना जताई है.”

इसके अलावा आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स में कमोडिटीज एंड करेंसीज के एवीपी मनीष शर्मा ने कहा,

“बुधवार को रात में जारी किए गए बेज बुक सर्वे से पता चला है कि हाल के हफ्तों में अमेरिका के अधिकांश क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधि स्थिर रही है, इससे निकट भविष्य में मंदी की चिंता कम हो गई है.”

ALSO READ: बांग्लादेश सीरीज से पहले यशस्वी-पंत समेत 3 खिलाड़ी टीम से बाहर, 19 साल का अनजान खिलाड़ी ले सकता है टीम में एंट्री