Gautam Gambhir Team India Head Coach

बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम (Team India) के अगले कोच के लिए आवेदन मांगना शुरू कर दिया है। कई पूर्व क्रिकेटरों के भारतीय टीम (Team India) के कोच बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं, इस बीच खबरें सामने आ रही हैं कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को कोच के लिए अप्रोच किया है।

यदि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम (Team India) के कोच बनते हैं, तो टीम में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यदि वह कोच बनते हैं तो भारतीय टीम में तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका करियर खत्म हो जाएगा। आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी जिनका टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है।

विराट कोहली को लेना पड़ सकता है Team India से संन्यास

इस सूची में पहला नाम आता है इस सदी के महानतम क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली का। विराट कोहली अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया में एक अलग मुकाम पा चुके हैं, लेकिन अब विराट कोहली का क्रिकेट करियर ढ़लान की ओर आ चुका है। वह अपने कम स्ट्राइक रेट के कारण कई बार आलोचना का शिकार बनते हैं।

आईपीएल में उन्होंने मात्र 135.13 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उनका 139.12 का स्ट्राइक रेट है, जो काफी सामान्य है। अब यदि गौतम गंभीर कोच बनते हैं तो उनके इस कमजोरी के कारण गौतम गंभीर होने टीम से बाहर कर सकते हैं, जिसके कारण उनका करियर लगभग समाप्त हो सकता है।

आवेश खान के लिए बंद हो सकते हैं Team India के दरवाजे

इस लिस्ट में अगला नाम आता है राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान का। वें कई बार घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी महंगे साबित होते हैं। पिछले साल जब लखनऊ सुपर जायंटस के लिए खेल रहे थे, तभी वह काफी महंगे साबित हो रहे थे। यही कारण था कि इस साल उन्होंने आवेश खान को छोड़ दिया था।

इसके बाद राजस्थान रॉयल्स में जुड़ गए, लेकिन वहां भी वह लगातार महंगे साबित हुए। यदि आवेश खान का यही फॉर्म आगे भी जारी रहा, तो गौतम गंभीर भारतीय टीम से लगातार बाहर का रास्ता दिखाते रहेंगे और इस तरह उनका करियर भी समाप्त हो सकता है।

केएल राहुल के लिए भी टी20 के दरवाजे हो सकते हैं बंद

इस सूची में अगला नाम आता है भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल का, केएल राहुल भी लगातार अपने स्ट्राइक रेट के कारण आलोचना का शिकार बनते हैं। इस साल भी केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंटस की ओर से तूफानी बल्लेबाजी नहीं कर पाए, जिसके कारण T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया।

यदि आगे भी केएल राहुल इसी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं, तो उन्हें हम फिर से भारत के लिए T20 में शायद ही कभी खेलते हुए नजर आयेंगे।

ALSO READ: शिवम दुबे का टी20 विश्व कप 2024 से कटा पत्ता, पंजाब किंग्स के इस युवा बल्लेबाज को मिला डेब्यू का मौका!