Gautam Gambhir Team India Head Coach

बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम (Team India) के लिए अगले कोच की तलाश शुरू कर दी है। इसको लेकर बीसीसीआई ने आवेदन मंगाना भी शुरू कर दिया है। इसी बीच खबरें आ रही है कि भारतीय टीम का अगला कोच पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बनाया जा सकता है। वे भारतीय टीम की ओर से टी20 और वनडे विश्व कप जीत चुके हैं।

यही कारण है कि बीसीसीआई उन्हें कोच के तौर पर देख सकती है। वहीं यदि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोच बनते हैं तो उनके आते ही तीन खिलाड़ियों की भारतीय टीम मेन वापसी हो सकती है। आइए जानते हैं इन तीन खिलाड़ियों के बारे में।

युजवेंद्र चहल की टीम इंडिया में वापसी करा सकते हैं Gautam Gambhir

युजवेंद्र चहल T20 क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर माने जाते हैं। उन्होंने कई बार विनिंग परफॉर्मेंस किया है, लेकिन वह अब तक एक भी T20 वर्ल्ड कप मैच नहीं खेल पाए हैं। यदि गौतम गंभीर भारतीय टीम के कोच बनते हैं तो चहल की टीम में जगह पक्की हो जाएगी। उनका हालिया प्रदर्शन बड़ा ही लाजवाब रहा है।

उन्होंने हाल ही में आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने खेले गए 14 मैच में 18 विकेट अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने 9.48 के इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं।

संजू सैमसन पक्की कर सकते हैं Gautam Gambhir के कार्यकाल में जगह

संजू सैमसन टी20 क्रिकेट के बड़े ही खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज माने जाते हैं। लेकिन अब तक उन्हें टीम इंडिया में बड़े ही कम मौके मिले हैं। उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फिर भी मौके कम मिले हैं। इस साल उन्होंने आईपीएल 2024 में 14 मैच में 52.10 की औसत के साथ 521 रनों को अपने नाम किया, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।

उनके इस प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में शामिल किया गया है अब यदि गंभीर कोच बनते हैं तो उन्हें लगातार टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।

उमरान मालिक पर भी मेहरबान हो सकते हैं Gautam Gambhir

उमरान मलिक भारत की सनसनी माने जाते हैं, उन्होंने लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंक कर सभी को हैरान किया था। इसके बाद जल्द ही उन्हें भारतीय टीम के लिए मौका भी मिल गया था।

भारत के लिए उमरान ने 10 वनडे मैच में 13 विकेट झटक चुके हैं, जबकि 8 टी-20 मैच में उन्होंने 11 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया। लेकिन इस समय उमरान भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। अब यदि गंभीर कोच बनते हैं तो उन्हें टीम इंडिया में एक बार फिर से बुलाया जा सकता है।

ALSO READ: रोहित शर्मा के रिलीज होते नीता अंबानी ने चली चाल! रोहित से भी घातक इन 3 बल्लेबाज करेंगी पैसों की बरसात बनेंगे ओपनर