आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम (Team India) का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। टीम ने ग्रुप स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सुपर 8 में अपनी जघह बना ली है। जहां भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के खिलाफ 20 जून से करेगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) कुछ बदलावों के साथ मैदान पर उतरेगी। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में।
यशस्वी जायसवाल की हो सकती है सुपर 8 के लिए Team India में एंट्री
भारतीय टीम (Team India) ने टूर्नामेंट में चार मैच में से तीन मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मुकाबला टीम का रद्द रहा है। लेकिन टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट में अब भी ओपनिंग चिंता का विषय बनी हुई है। टीम के ओपनर विराट कोहली अब तक टूर्नामेंट में दहाई का आंकडा नहीं छू पाए हैं।
अब टीम उनकी जगह टीम अफगानिस्तान के खिलाफ यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकती है। वें टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। जबकि विराट कोहली एक बार फिर नंबर 3 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
2.संजू सैमसन
टीम में यशस्वी जायसवाल के साथ एक और खिलाडी को खेलने का मौका मिल सकता है। वें संजू सैमसन है। जिन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ शिवम दुबे की जगह खेलने का मौका मिल सकता है। संजू सैमसन ने आईपीएल में बड़ा ही बेहतरीन किया था। जिसके कारण उन्हें टीम में जगह मिली।
3.कुलदीप यादव
कुलदीप यादव भारतीय टीम के बड़े ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। अब टीम इंडिया (Team India) में उन्हें रवींद्र जडेजा की जगह खेलने का मौका मिल सकता है, जिन्होंने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए हैं।