भारत और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा। दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी। इस श्रृंखला के साथ टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत करेगी।
माना जा रहा है कि रोहित और विराट (Rohit Sharma and Virat Kohli) के रिटायरमेंट के बाद यह पहला मौका होगा। जब टीम इंग्लैंड (England)का दौरा करेगी। इंग्लैंड के खिलाफ टीम में दो ऐसे खिलाड़ियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है, जो लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।
England के खिलाफ टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की एंट्री
पाकिस्तान की टी 20 टीम का ऐलान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज और स्विंग मास्टर कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार को मौका मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इंग्लैंड दौरे पर भुवनेश्वर कुमार की सरप्राइज एंट्री की जा सकती है।
दरअसल भुवनेश्वर कुमार को स्विंग का मास्टर कहा जाता है। इंग्लैंड में गेंद स्विंग अच्छी होती है। जिसके कारण माना जा रहा है कि उन्हें इंडियन टीम में मौका मिल सकता है भुवनेश्वर ने भारतीय टीम के लिए अब तक 21 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 37 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 63 विकेट लिए हैं।
England दौरे पर जाएंगे हार्दिक पांड्या
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के हेड कोच गंभीर के साथ-साथ बीसीसीआई हार्दिक पांड्या की सरप्राइज एंट्री करवा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक को मौका दिया जा सकता है।
बता दें कि हार्दिक लंबे समय से भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर और लगातार भारत को टेस्ट क्रिकेट में मिल रही हार को देखकर हार्दिक पंड्या, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं।
अब तक हार्दिक ने 11 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वह 19 इनिंग्स में गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट ले चुके हैं। इसी के साथ ही उन्होंने 532 रन भी बनाए हैं।
England के खिलाफ भारत की संभावित टीम
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।