IPL का टूर्नामेंट एक ऐसा टूर्नामेंट है। जहां पर न सिर्फ युवा खिलाड़ियों को अपने पैर पसारने का मौका मिलता है। बल्कि खराब फार्म में चल रहे खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन देकर टीम में अपनी वापसी को दर्ज करते हैं। सभी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने की रेस में भाग रही है। IPL 2025 इस सीजन कई सारे बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। जिन्होंने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। माना जा रहा है कि यह गेंदबाज जल्द ही भारत की T20 अंतरराष्ट्रीय टीम में अपना डेब्यू दर्ज कर सकते हैं।
विघ्नेश पुथुर
इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है विघ्नेश पुथुर का। बता दें कि इस खिलाड़ी ने अब तक भले ज्यादा मुकाबला नहीं खेले हो। लेकिन जितने भी मैच खिलाड़ी को खेलने के लिए मिले हैं। उसमें 24 साल के इस खिलाड़ी ने अपने नाम का डंका बजाया है। वह बल्लेबाजों को लगातार अटैकिंग लेंथ पर गेंद डालकर न सिर्फ चुनौती देकर देता है बल्कि अब तक इस खिलाड़ी ने पांच मैचों में छह विकेट लिए हैं। इस दौरान चेन्नई के लिए IPL 2025 में उनके बेहतरीन प्रदर्शन कर ओवर में तीन विकेट लेकर 32 रन लुटाना था।
अश्वनी कुमार
इस कड़ी में IPL 2025 का दूसरा नाम मुंबई इंडियंस के एक और बेहतरीन युवा खिलाड़ी अश्विनी कुमार का आता है। 23 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कोलकाता के खिलाफ ताबड़तोड़ गेंदबाजी करते हुए एक के बाद एक चार विकेट लिए थे। हालांकि अश्वनी को अभी तक तीन मैचों में खेलने का मौका मिला है जिसमें वह 6 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं।
विप्रज निगम
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बने उत्तर प्रदेश के लेग स्पिनर विप्रज निगम केवल 20 साल के हैं और अपनी लाइन और लेंथ से वह मैदान में बल्लेबाजों को जमकर परेशान करते हैं। विप्रज निगम ने अभी तक 10 मैचों में 28.44 के औसत और 9.48 की इकोनॉमी रेट के साथ 9 विकेट लिए हैं।
यश दयाल
2023 में IPL में खराब प्रदर्शन करने वाले यश दयाल ने इस सीजन जबरदस्त वापसी को दर्ज कराया है। यह ऐसे गेंदबाज हैं जो दबाव वाले ओवर में भी शानदार गेंदबाजी करते हैं। चेन्नई के खिलाफ मैदान पर की गई उनकी गेंदबाजी इस बात को साबित भी कर चुकी है। हालांकि आरसीबी की तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक 11 मैचों में 34.60 की औसत के साथ 10 विकेट लिए हैं। बता दे कि यश दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन माना जा रहा है लेकिन यह खिलाड़ी इस सीजन के प्रदर्शन के बाद टीम में अपनी वापसी को दर्ज कर सकते हैं।
दिग्वेश राठी
IPL 2025 के मौजूदा सीजन में भले ही लखनऊ सुपर जॉइंट का यह सीजन भले ही निराशाजनक रहा हो। लेकिन लखनऊ की टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। गुजरात टीम का हिस्सा बने दिग्वेश ने अब तक आईपीएल के 10 माचो में खेलते हुए 10 विकेट लिए हैं। हालांकि इस दौरान उनका औसत काफी अच्छा रहा है और उनकी इस प्रतिभा को देखते हुए माना जा रहा है कि जल्दी यह खिलाड़ी भारत की T20 टीम में भी दिखाई दे सकता है।