घरेलु से लेकर आईपीएल में कोहराम मचाने वाले इस बल्लेबाज के साथ हुआ धोखा, BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से लिया बाहर, 5 पर गिरी गाज
घरेलु से लेकर आईपीएल में कोहराम मचाने वाले इस बल्लेबाज के साथ हुआ धोखा, BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से लिया बाहर, 5 पर गिरी गाज

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) ने सोमवार को खिलाड़ियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की घोषणा कर दी है। जहां इस बार कई युवा खिलाड़ियों ने कांटेक्ट लिस्ट में अपनी बाजी मारी है तो वहीं कुछ खिलाड़ियों का प्रमोशन होता हुआ भी दिखाई दिया है। लेकिन वही कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है। जिनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से पत्ता साफ हो चुका है यानी कि BCCI ने इन खिलाड़ियों को इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की सूची से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। किन पांच खिलाड़ियों पर BCCI ने गिराई है गाज आगे डालते हैं एक नजर।

शार्दुल ठाकुर

इस कड़ी में सबसे पहले और बड़ा नाम शार्दुल ठाकुर का आता है। जिन्हें BCCI ने केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट की सूची से बाहर कर दिया है। बता दे कि शार्दुल काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। बॉर्डर गावस्कर सीरीज के साथ-साथ इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था। बात दें, शार्दुल का हाल का प्रदर्शन देखकर यह कहना उचित होगा उनके साथ भी न्याय नहीं हो सका. उन्होंने बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

केएस भारत

क्रिकेट के टेस्ट प्रारूप में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले केएस भरत पर भी BCCI की गजागीरी है। खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ 2024 में खेला था। हालांकि टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में भरत पूरी तरीके से फ्लॉप साबित हुए थे। जिसके बाद इन्हें दोबारा से टीम में शामिल नहीं किया गया।

आर अश्विन

अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया से संन्यास लेने वाले अश्विन पर भी BCCI खफा होती हुई दिखाई दी है। सीनियर खिलाड़ी आर अश्विन को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची में जगह नहीं मिली है। बता दें कि अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर बॉर्डर का बस कर सीरीज के दौरान अचानक से अपने संन्यास करके सबको हैरान कर दिया था।

जितेश शर्मा

साल 2024 में आखिरी बार भारत की जर्सी पहनने वाले जितेश शर्मा काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। T20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम में इस खिलाड़ी को जगह नहीं मिली थी। भारत के लिए अब तक खिलाड़ी ने और T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वही टीम इंडिया में उन्हें एक बार फिर से अपनी वापसी का इंतजार है। लेकिन इस बीच BCCI ने बड़ा फैसला लेते हुए इस खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची से बाहर कर दिया है।

आवेश खान

साल 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की तरफ से खेलने वाले आवेश खान मौजूदा आईपीएल सीजन में लखनऊ की तरफ से अपना खेल दिखा रहे हैं। अब तक 7 मैचों में खिलाड़ी ने 8 विकेट लिए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी बीसीसीआई ने खिलाड़ी को अपनी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की सूची से बाहर का रास्ता दिखाया है।

ALSO READ:विराट कोहली ही नहीं टीम इंडिया के ये खिलाड़ी भी है शुद्ध शाकाहारी, बिना मांस खाए नहीं रह पाते है ये खिलाड़ी