वनडे नहीं टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगा सकते है ये 3 खूंखार बल्लेबाज, बल्ले से मचाते है कोहराम, लिस्ट में 2 भारतीय
वनडे नहीं टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगा सकते है ये 3 खूंखार बल्लेबाज, बल्ले से मचाते है कोहराम, लिस्ट में 2 भारतीय

T20 क्रिकेट में दोहरा शतक बनाना आसान नहीं होता। दोनों ही टीमों के पास रन बनाने या फिर लक्ष्य का पीछा करने के लिए मात्र 120 गंदे होती है। इतने छोटे से प्रारूप में व्यक्तिगत रूप से दोहरा शतक बनाना लगभग टेढ़ी खीर जैसा है। हालांकि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का एक खिलाड़ी ऐसा है। जिसके नाम पर दोहरा शतक दर्ज है। 3 जुलाई 2018 को जिंबॉब्वे के खिलाफ खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 172 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेली थी। आज हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं। जो जल्द ही आरोन फिंच का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

ट्रेविस हेड

इस कड़ी में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज और T20 रैंकिंग में दुनिया के मौजूदा नंबर वन खिलाड़ी ट्रेवल्स हेड का आता है। T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का पहला दोहरा शतक ट्रैविस हेड लगा सकते हैं। दरअसल हमेशा से ही गेंदबाजों के पर परखच्चे उड़ाने वाला यह बल्लेबाज इस समय सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेलते हुए नजर आ रहा है। ट्रेविस ने अब तक 38 T20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 33.12 की औसत और 160.49 के स्ट्राइक रेट के साथ 1093 रन बनाए हैं।

सूर्यकुमार यादव

इस कड़ी में दूसरा नाम आता है भारत के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का। जो जल्द ही T20 क्रिकेट में अपना दोहरा शतक लगा सकते हैं। दरअसल सूर्यकुमार की बल्लेबाजी को देख उन्हें एबी डिविलियर्स भी कहा जाता है। T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सूर्य ने अभी तक 83 मैच खेलते हुए 38.20 की औसत और 166.07 की स्ट्राइक रेट के साथ 2598 रन बनाए हैं। जिसमें उनके चार शतक और 21 अर्धशतक भी शामिल है।

यशस्वी जयसवाल

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल का नाम भी इस लिस्ट में आता है। T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में यह खिलाड़ी जल्दी अपना दोहरा शतक लगाते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस खिलाड़ी ने 23 T20 इंटरनेशनल मैच में 36.15 की औसत और 164.31 की स्ट्राइक रेट के साथ अब तक 723 रन बनाए हैं। जिसमें उनके 82 चौके और 38 छक्के शामिल है। खिलाड़ी जिस तरीके से आईपीएल में अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं उसे देखकर कहना गलत नहीं होगा की यशस्वी जल्द ही आने वाले समय में T20 क्रिकेट में भी दोहरा शतक लगा सकते हैं।

ALSO READ:साईं सुदर्शन-श्रेयस अय्यर को मौका, चहल बाहर, सूर्या कप्तान, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल